मर्सडीज बेंज जीएलए 45 एएमजी 27 अक्टूबर को होगी लॉन्च

By Radhika Thakur

जर्मन लक्ज़री कार निर्माता मर्सडीज बेंज वर्ष 2014 के प्रारंभ से ही लॉन्चिंग की होड़ में है। निर्माता ने 2014 के ऑटो एक्सपो में घोषणा की थी कि वर्ष 2014 में भारत में कई नए प्रोडक्ट (उत्पाद) प्रवेश करेंगे। तब से उन्होंने हमें निराश नहीं किया है तथा उन्होंने हाल ही में अपनी जीएलए क्लास लॉन्च की है।

27 अक्टूबर 2014 को मर्सडीज बेंज इंडिया उनकी पावर पैक्ड जीएलए 45 एएमजी 4मैटिक प्रस्तुत कर रही है। जर्मन निर्माता ने वर्तमान में भारत में अपनी कॉम्पेक्ट सेडान गाड़ी सीएलए45 एएमजी लॉन्च की है जो भारतीय ग्राहकों के बीच बहुत लोकप्रिय हुई है।

mercedes benz gla 45 amg launching

इस कॉम्पेक्ट एसयूवी में 1991 सीसी का गैसोलीन इंजन लगा हुआ है। जर्मन निर्माता के 4 सिलेंडर वाले टर्बो इंजन से 450 न्यूटन मीटर टॉर्क के साथ 360 हॉर्स पॉवर की शक्ति प्राप्त होती है। मर्सडीज बेंज ने अपनी जीएलए 45 एएमजी को एएमजी स्पीडशिफ्ट डीसीटी 7-स्पीड स्पोर्ट्स ट्रांसमीशन के साथ प्रस्तुत किया है।

जर्मन इंजीनियरों ने अपनी जीएलए 45 एएमजी की गति को 249 किमी/प्रति घंटा तक मर्यादित रखा है। यह कॉम्पेक्ट एसयूवी 4.8 सेकंड में 0 से 10 0किमी/घंटा की गति ले सकती है। मर्सडीज बेंज यह दावा करती है कि उनकी गाड़ी की फ्यूल क्षमता 15.98 किमी/लीटर है जो ईयू 6 के उत्सर्जन मानकों के अनुसार हैं।

mercedes benz gla 45 amg launching on 27 october

जीएलए 45 एएमजी में जिस इंजन का उपयोग किया गया है वह वास्तव में "वन मैन, वन इंजन" की परंपरा के अनुसार है। यह इंजन कुशल जर्मन इंजीनियरों द्वारा पूर्ण रूप से हाथ से बनाया गया है तथा यह निश्चित रूप से एक उपहार है। इस वाहन में उच्चतम एक्सीलरेशन को प्राप्त करने के लिए तीन ट्रांसमीशन मोड्स हैं।

मर्सडीज बेंज की सीधी प्रतियोगिता इसकी जर्मन प्रतिद्वंद्वी ऑडी क्यू3 और बीएमडब्‍ल्‍यू एक्स1 के साथ है। मर्सडीज बेंज ने जीएलए 45 एएमजी के रूप में अपनी पावर पैक्ड कॉम्पेक्ट एसयूवी प्रस्तुत की है। इसकी कीमत अभी बताई नहीं गयी है तथा उम्मीद है कि इसकी कीमत आक्रामक होगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mercedes-Benz will be launching its GLA 45 AMG 4MATIC on 27th October, 2014. The GLA 45 AMG 4MATIC will be powered by a 2.0-litre turbo engine.
Story first published: Friday, October 17, 2014, 10:06 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X