मर्सडीज ने उतारी नयी सीएलए 45 एएमजी

By Saroj Malhotra

मर्सडीज बेंज ने सीएलए 45 एएमजी कॉम्‍पेक्‍ट स्‍पोर्ट सेडान को भारत में लॉन्‍च किया है। सीएलए 45 एएमजी दिल्‍ली में 68.5 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर उपलब्‍ध होगी।

यह भी पढ़े: मर्सडीज ने स्‍पेशल वन एडिशन को भारत में लॉन्‍च किया

मर्सडीज की नयी सेडान उसकी परफॉरमेंस डिवि‍जन एएमजी से आई है। इसमें विश्‍व का सबसे शक्तिशाली चार सिलेंडर का पेट्रोल इंजन लगा है। सीएलए 45 एएमजी फोर-पाट ने 'न्‍यू इंजन' कैटेगरी में अभी तक दो खिताब भी जीते हैं। 1.8 लिटर और 2.0 लिटर का खिताब इस कार के इंजन को मिला है।

mercedes benz cla 45 amg launched in india

मर्सडीज का स्‍लीक और स्लिपरी प्रोफाइल 0.23 का गुणांक आकर्षित करती है। यह बताने की जरूरत नहीं कि इसका आकर्षक लुक के साथ मस्‍कुलर लाइन और क्रीज स्‍वत: ही आपका ध्‍यान अपनी ओर खींचती है। कार का अगला हिस्‍सा भव्‍य है। इसमें ट्विन ब्‍लेड ग्रिल है। बड़े एयरडैम और मैट टाइटेनियम ग्रे डिटेलिंग है। इसके साथ ही कार का पिछला हिस्‍सा भी अनूठा है। इसमें स्‍टाइलिश एलईडी टेल लाइट है, जो स्‍वत: ही आपका ध्‍यान अपनी ओर खींच लेती है।

mercedes benz cla 45 amg launched

कार का इंटीरियर काफी स्‍पोर्टी है। इसमें कार्बन फाइबर की फिनिशिंग दी गई है। बड़े काले डायल और दो-ट्यूब इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर को उच्‍च श्रेणी के मैटीरियल से बनाया गया है। सीएलए 45 एएमजी का सेंटर इंफॉरमेशन डिस्‍प्‍ले ड्राइवर को तीन स्‍तर पर जानकारी मुहैया कराता है। वॉर्म-अप, सेट-अप और रेस, इससे ड्रइवर को ऑयल और कूलेंट के तापमान से लेकर रेस ट्रैक पर टाइम रिकॉर्ड करने तक की सुविधा मिलती है।

mercedes cla 45 amg launched in india

सुरक्षा की बात की जाए, तो कार में मर्सडीज प्री-सेफ सिस्‍टम, डायनेमिक कर्व एसिस्‍ट के साथ तीन स्‍तरीय ईएसपी मिलता है। साथ ही कार में सात एयरबैग्‍स और अन्‍य उपकरण भी मौजूद हैं, जो आपकी सुरक्षा का पूरा खयाल रखते हैं।

मर्सडीज का मानना है कि सीएलए 45 एएमजी, "कंपनी के युवा ग्राहक वर्गों में यह कार खासी पसंद की जाएगी।"

Most Read Articles

Hindi
English summary
The Mercedes-Benz CLA 45 AMG has launched in the country. The Mercedes-Benz CLA 45 AMG will be available at a price of INR 68.5 lakh.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X