मीडियम व हेवी कमर्शियल व्हीकल गाडियों की बिक्री में हुआ इज़ाफ़ा

By Manjeet Kour Hundal

लगभग 29 महीने के बाद, इस साल अगस्त में मीडियम व हेवी कमर्शियल व्हीकल (एचसीवी) ने अपनी बिक्री में वृद्धि दर्ज की। पिछले कुछ महीनों में, यात्री वाहनों की बिक्री में लगातार वृद्धि हुई है जबकि वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में 5 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई।

अप्रैल से लेकर जून महीने तक जीडीपी 5.7 प्रतिशत बढ़ी है जोकि पिछले दो सालों में सबसे अधिक है।

सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) के उप महानिदेशक, सुगटो सेन ने कहा कि आगामी आर्थिक गतिविधियों तथा बुनियादी ढांचा की परियोजनाओं की प्रत्याशा में, अधिक ट्रांसपोर्टरों ने ट्रकों को खरीदना आरंभ कर दिया है, जिसके कारण मीडियम व हेवी कमर्शियल व्हीकल गाडियों की बिक्री में वृद्धि हुई है।

medium and hcv sales register growth

सेन ने कहा कि भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग फिर से आरंभ होने की प्रणाली में है, हालांकि विकास की गति थोडी धीमी है।

यह भी पढ़े: फिएट अवेंचुरा पूरे भारत के कई मॉल में प्रदर्शित

पीडब्ल्यूसी में मोटर वाहन प्रैक्टिस के पार्टनर, अब्दुल मजीद का कहना है कि हमारे देश की अर्थव्यवस्था धीरे से पटरी पर लौट रही है। फिलहाल मनोभाव सकारात्मक हैं तथा भारत की अर्थव्यवस्था में नए निवेश आ रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार महंगाई तथा राजकोषीय घाटों को नियंत्रित करने की योजना पर काम कर रही है। इस तरह की योजनाएं निश्चित रूप से ऑटो उद्योग के विकास में मदद कर सकती हैं।

मीडियम व एचसीवी सेगमेंट में ट्रकों की बिक्री 11,855 इकाइयों से बढ़कर 14,273 इकाइयों तक पहुंच गई जोकि लगभग 20.40 प्रतिशत की वृद्धि है। 2,682 बसों की कम बिक्री के साथ इस सेगमेंट में 25.77 प्रतिशत की गिरावट नज़र आई है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
The sales of medium and heavy commercial vehicles have gone up for the first time in 29 months, which shows positive signs of economic growth.
Story first published: Thursday, September 11, 2014, 17:10 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X