अल्‍टो के मुक़ाबले मारुति स्विफ्ट डिजायर की बढ़ी बिक्री

By Manjeet Kour Hundal

जुलाई की बिक्री में मारुति स्विफ्ट डिजायर ने मारुति अल्‍टो को पछाड़ दिया। जून महीने की तुलना में अल्‍टो की बिक्री में लगभग 50 प्रतिशत गिरावट नज़र आई।

इससे पहले मई के महीने में डिजायर ने 18,634 कारों की बिक्री के साथ सेल्स सूची में अव्वल दर्जे प्राप्त किया जबकि अल्‍टो की बिक्री केवल 16,997 कारों पर ही सीमित होकर रह गई।

यह भी पढ़े: मारूति सुजुकी ने सियाज का उत्पादन शुरू किया

इस साल टॉप 10 कारों की सूची में मारुति ने टॉप 4 पर अपनी पकड बनाई। इस सूची में स्विफ्ट डिजायर, अल्‍टो व वैगनआर के बाद मारुति सेलेरियो ने आठवे नंबर पर अपनी जगह बनाई।

maruti swift dzire outsells alto

इसके अलावा, जुलाई की बिक्री के आंकड़ों व 7,705 कारों की बिक्री के साथ जापानी कार निर्माता कंपनी होंडा ने पांचवा स्थान हासिल किया। जबकि दूसरी ओर कोरियाई कार निर्माता ह्युंडई ने वर्ना की 2,853 कारें बेची तथा जर्मन कार निर्माता फौक्‍सवेगन, वेंटो की सिर्फ 529 कारों की बिक्री के साथ खडे रहे। बाज़ार में ये दोनों कारें होंड़ा सिटी को करारी टक्कर देती हैं।

यह भी पढ़े: जल्द ही बाजार में लांच होगा मारुति सुजुकी स्विफ्ट का नया मॉडल

ह्युंडई ने ग्रांड आई10, एक्सेंट एवं इऑन के साथ छठा, सातवा व नौवा स्थान पाया। जिसकी बिक्री क्रमानुसार 7023, 6652 तथा 6035 यूनिट की रही है।

वहीं होंडा, अमेज की 4,507 कारों की बिक्री के साथ 10वीं पोजीशन पर खडा है। उसकी मौजूदा पोजीशन पुरानी पोजीशन से 3 कदम नीचे गिरी है।

ऑटोमोटिव प्रेक्टिस के पार्टनर (पीडब्ल्यूसी) अब्दुल मजीद का कहना है कि बाज़ार में मौजूद कम कीमतों वाली गाडियों के कारण ग्राहक बड़ी गाडी खरीदना पसंद करते हैं। इसलिए आज लोग छोटी कार के बजाय बडी कार की और ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं।

पिछले साल टॉप 10 कारों की सूची में टाटा इंडिका नौवें स्थान पर थी, लेकिन इस साल टाटा इंडिका के साथ कोरियाई कार निर्माताओं की ह्युंडई आई20 एवं वर्ना दोनों इस सूची से गायब रहे।

Most Read Articles

Hindi
English summary
The Maruti Suzuki Swift Dzire becomes the highest selling car in India, out selling the Maruti Alto and top four best selling cars in India are all Maruti's car.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X