मारुति सुजुकी बढ़ाएगी सेलेरियो का उत्पादन

By Saroj Malhotra

मारुति सुजुकी की कार सेलेरियो ने भारत में लोकप्रियता के मामले में झण्डे गाड़ दिये। कार की भारी मांग को देखते हुए इसे बुक कराने वाले ग्राहकों को काफी लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। वहीं, दूसरी ओर वाहन का उत्पादन बढ़ती हुई मांग के साथ कदमताल नहीं कर पा रहा है।

मारुति सुजुकी का दावा है कि अपनी लॉन्च के बाद के तीन महीनों में इस कार की 58 हजार बुकिंग की जा चुकीं हैं। वहीं, दूसरी ओर जापानी कार निर्माता कंपनी अभी तक ग्राहकों को केवल 28 हजार कारें ही दे पायी है। वहीं करीब 30 हजार ग्राहक अब भी बड़ी बेसब्री से अपनी कार का इंतजार कर रहे हैं।

maruti suzuki celerio production

सेलेरियो की इतनी मांग की बड़ी वजह किफायती दाम में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की सुव‍िधा से लैस होना है। कार की ज्यादातर बुकिंग सेलेरियो की एएमटी ट्रिम के लिए हैं। यदि आप आज इस कार को खरीदने का विचार करते हैं, तो इसकी सवारी का सपना पूरा करने में आपको छह से आठ महीने का वक्त लग सकता है।

सेलेरियो की बढ़ती मांग का सामना करने के लिए कंपनी ने इसके उत्पादन बढ़ाने का फैसला किया है। कंपनी हर महीने सात हजार सेलेरियो बनाएगी। इससे पहले यह जापानी कंपनी हर महीने छह हजार सेलेरियो का निर्माण करती थी। कंपनी को उम्मीद है कि इस हैचबैक कार के निर्माण में तेजी आने के बाद कार के वेटिंग पीरियड में कमी आएगी।

maruti increase celerio production

सेलेरियो के एएमटी अवतार से लोगों का ध्यान हटाने के लिए मारुति सुजुकी जल्द ही इस कार का डीजल अवतार भी लॉन्च करने का विचार कर रही है। कंपनी पहले ही सेलेरियो का सीएनजी रूप उतार चुकी है। कंपनी को उम्मीद है कि इसके बाद खरीददार अपना विकल्प बदलेंगे और या तो सीएनजी अथवा डीजल कार खरीदने की योजना बनायेंगे। हमें उम्मीद है कि डीजल सेलेरियो की कीमत कम रखने के मकसद से कंपनी इसमें कम क्षमता का इंजन लगा सकती है।

मारुति सुजुकी ने भविष्य में हर वर्ष केवल एक कार लॉन्च करने की योजना बनायी है। हालांकि, बीच-बीच में वह स्पेशल और लिमिटेड एडिशन लॉन्च करती रहेगी। हमें उम्मीद है कि मारुति सुजुकी आने वाले महीनों में स्विफ्ट का नया रूप पेश करेगी, वहीं डिजायर का स्पेशल एडिशन भी जल्द ही बाजार में आ सकता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti Suzuki will be increasing the production of their popular Celerio. Maruti Suzuki have to increase production of the Celerio owing to the huge demand.
Story first published: Tuesday, May 27, 2014, 12:08 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X