'कूल कैट' वीडियो के साथ होगा मारुति सुजुकी की सियाज कार का प्रचार

By Manjeet Kour Hundal

नई दिल्ली में आयोजित 2014 ऑटो एक्सपो में भारत की सबसे लोकप्रिय कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने एक प्रभावशाली पोर्टफोलियो प्रदर्शित किया। जापानी ऑटोमोबाइल दिग्गज ने भारतीय बाजार में जल्द ही लॉन्च होने वाली उसकी सेड़ान कार को प्रदर्शित किया।

मारुति सुजुकी ने अपनी इस नई सेड़ान कार का नाम 'सियाज' रखा है, तथा यह भारत में एसएक्स4 की जगह लेगी। यह कार किजासी व एसएक्स4 के सकारात्मक फिचर से प्रेरित होकर बनाई गई है।

यह भी पढ़े: अल्‍टो के मुक़ाबले मारुति स्विफ्ट डिजायर की बढ़ी बिक्री

आज के दौर में किसी उत्पाद को सफलतापूर्वक लॉन्च करने के लिए प्रचार एवं लोगों में उसकी जागरुकता बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। टाटा मोटर्स ने रेवॉट्रौन इंजन व जेस्ट कॉम्पैक्ट सेड़ान को भारत में लॉन्च करते समय एक बड़े प्रचार का सहारा लिया था। अब मारुति सुजुकी ने भी 'कूल कैट' थीम द्वारा अपनी सियाज कार का प्रचार आरंभ कर दिया है।

maruti suzuki ciaz cool cat campaign

भारत में अपनी नवीन सेड़ान कार को जापानी ऑटोमोबाइल कंपनी एक नए व कूल अंदाज़ में पेश कर रही है। इस वीडियों में एक बिल्ली है, जो स्वयं को एक 'कूल कैट' समझती है, तथा वीडियों में एक गाना भी सुनाई देगा। ऐसा लगता है कि सियाज की लॉन्च से पहले मारुति सुजुकी इस तरह के अन्य कई वीडियों बनाएगी।

उम्मीद की जा रही है कि मारुति सुजुकी की सियाज कार एसएक्स4 कार के इंजन के साथ लॉन्च होगी। यह कार पेट्रोल एवं डीजल इंजन के विकल्पों में उपलब्ध होगी। प्रथम लॉन्च में यह कार पेट्रोल इंजन में पेश होगी।

यह भी पढ़े: गूगल की सेल्फ ड्राइविंग कारों में होंगे कुछ मैनुअल कन्ट्रोल

  1. 1.4 लीटर पेट्रोल इंजन द्वारा चालित यह कार 130 एनएम टार्क के साथ 93 बीएचपी का उत्पादन करेगा।

सुनने में आया है कि जापानी ऑटोमोबाइल दिग्गज अपनी इस कार को दो इंजनों के विकल्पों के साथ भी उपलब्ध करा सकते हैं। परंतु, फिलहाल यह कार सिंगल डी़जल इंजन के साथ बाज़ार में पेश होगी।

  1. 1.3 लीटर डीजल पाउअर्ड मिल, 88 बीएचपी के साथ 200 एनएम टार्क का निर्माण करता है।

सियाज की पेट्रोल एवं डीजल इंजन वाली कारों में 5 स्पीड मैनुअल का गियरबॉक्स होगा। इस कार में मारुति सुजुकि सेलेरियो हैचबैक में पेश होने वाली एएमटी वेरियंट को भी प्रस्तुत कर सकती है चूंकि इस वेरियंट को भारत में बहुत पसंद किया गया है।

वीडियो: मारुति सुजुकी सियाज, कूल कैट इन टाउन!

<iframe width="600" height="450" src="//www.youtube.com/embed/5yaS8yvSZfw?rel=0&showinfo=0&autoplay=0" frameborder="0" allowfullscreen></iframe>

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti Suzuki commence Ciaz campaign with its 'Cool Cat' video. Maruti Suzuki Ciaz will be launching soon in India.
Story first published: Tuesday, August 26, 2014, 16:56 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X