मारुति सुजुकी सियाज लॉन्च: कीमत, माइलेज और बहुत कुछ

By Saroj Malhotra

नयी मारुति सुजुकी सियाज लॉन्च हो गयी। इस मिड साइज प्रीमियम सेडान का बहुत समय से इंतजार किया जा रहा था। यह कार दस अलग-अलग वेरिएंट में मौजूद है।

आइये मारुति सुजुकी सियाज के स्पेसिफिकेशन्स पर एक नजर डालते हैं:

सियाज को पेट्रोल और डीजल इंजन दोनों रूपों में उतारा गया है। पेट्रोल इंजन 1373 सीसी का चार सिलेण्डर का इंजन है जो 6000 आरपीएम पर 92 पीएस की ताकत देता है। और अपनी उच्चतम क्षमता पर 4000 आरपीएम पर 130 एनएम का टॉर्क देता है।

डीजल इंजन 1248 सीसी का चार सिलेण्डर इंजन है, जो 4000 आरपीएम पर 90 पीएस की ताकत देता है। वहीं 1750 आरपीएम पर 200 एनएम का टॉर्क देता है।

आइये नजर डालते हैं मारुति सियाज की कीमतों पर:

दोनों इंजन पांच स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स के साथ आती हैं। ऑटोम‍ेटिक वेरिएंट केवल पेट्रोल इंजन के साथ आता है। कार की निर्माता कंपनी मारुति का दावा है कि यह पेट्रोल इंजन एक लीटर में 20.73 किलोमीटर की माइलेज देगा वहीं डीजल इंजन के लिए कंपनी का दावा 26.21 किलोमीटर प्रति लीटर है।

सियाज को मिड-साइज ग्राहकों को दिमाग में रखकर डिजाइन किया गया है। इसे बिलकुल नये प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है और इसका व्हीलबेस अपने सेग्मेंट में सबसे ज्यादा है। कंपनी ने इस मॉडल को तैयार करने के लिए 620 करोड़ रुपये निवेश किये हैं।

maruti ciaz launch

सियाज कई नये फीचर्स के साथ आती है। कार में प्रोजेक्टर हेडलैम्प स्टैंडर्ड हैं। इसके साथ ही कार में फॉग लैम्प भी हैं। इतना ही नहीं इसमें बिजली से नियंत्रित ओवीआरएमएस हैं जिसमें अंदर ही समाहित टर्न इंडिकेटर हैं। इसके साथ ही इसमें जेडएक्सआई ऑप्शनल और जेडडीआई ऑप्शनल में 16 इंच के एलॉय व्हील भी हैं।

इंटीरियर में भी कई फीचर्स हैं जिनमें कीलेस पुश स्टार्ट सिस्टम है। स्टीयरिंग पर मौजूद कंट्रोल, रिवर्स पार्किंग कैमरा और सेंसर, ऑटोमेटिक एसी, ड्राइवर के लिए हाइड एडजस्ट करने की सीट। पिछली सीटों पर एसी वेंट और सेंटर आर्मरेस्ट और कप होल्डर भी है।

maruti ciaz interior

नयी कार कई सेफ्टी फीचर सिस्टम के साथ आती है, जिसमें ड्राइवर और अगले यात्री के लिए एयरबैग्स, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (ईबीडी), प्री-टेंशनर्स के साथ सीट-बेल्ट झटके को कम करती है। इसकी बॉडी लचीले स्टील से बनी है जो इसे और मजबूती देती है।

Most Read Articles

Hindi
Read in English: Maruti Suzuki Ciaz Launched
English summary
The much awaited mid-sized sedan from Maruti Suzuki, the Ciaz has been launched for a price of INR 7.35 lakh onwards.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X