6 अक्टूबर को भारत में लांच होगी मारुती सुजुकी सियाज

By Gauri Shankar Sharma

जापानी ऑटोमोबाइल कंपनी मारुती सुजुकी भारतीय बाजार में लगातार एक से एक अच्छे प्रोडक्ट्स लेकर आई है। कंपनी ने हाल ही में ऑटोमैटिक हैचबैक कार सेलेरियो लांच की जिसको अच्छा समर्थन मिला। कंपनी ने अपनी कांसेप्ट सेडान पेश की है जिसकी 2014 में ही लॉन्चिंग होने की सम्भावना है।

मारुती सुजुकी ने इस सेडान का नाम सियाज रखा है और यह कंपनी का एक बेहतरीन प्रोडक्ट है। कंपनी इस नई सेडान के लिए पहले से ही बुकिंग शुरू कर चुकी है। सियाज मारुती सुजुकी के मॉडल एसएक्स4 की जगह लेगी जो कि भारतीय बाजार में पहले से बिक रही थी।

maruti suzuki ciaz launch date

सियाज की लॉन्चिंग 6 अक्टूबर को की जायेगी। मारुती सुजुकी ने सियाज के लिए बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह को ब्रांड एम्बेसडर भी बनाया है। नई सेडान पेट्रोल और डीजल दोनों प्रकार के इंजन के विकल्पों में उपलब्ध रहेगी।

मारुती सुजुकी ने इसका इंजन लांच कर दिया है लेकिन इसके आंकड़े शेयर नहीं किये हैं। सियाज में के14बी पेट्रोल इंजन और डीडीआईएस200 डीजल इंजन होगा। कंपनी का दावा है कि दोनों ही इंजन फ्यूल एफिशिएंट हैं।

maruti suzuki ciaz date confirmed

सियाज सेडान में सुरक्षा की दृष्टि से शानदार फीचर्स मौजूद हैं जैसे कि ड्यूल एयरबैग्स, रियर पार्किंग सेंसर्स, सीट बेल्ट टेंशनर्स विद फ़ोर्स लिमिटर्स, एबीएस विथ ईबीडी आदि और साथ ही इसकी बॉडी हाई टेनसाइल स्टील से बनी है जो कि इसको अभेद बनाती है।

मारुती सुजुकी ने सियाज को प्रीमियम फील देने के लिए इसके इंटीरियर पर खासा ध्यान दिया है। इस सेडान कार में तकनीकी रूप से बेहतर और आरामदायक इंटीरियर दिया गया है। हमें पूरा विश्वास है कि यह कार होंडा सिटी और ह्युंडई वर्ना को कड़ी टक्कर देगी। हम इवेंट से इसकी ताजा जानकारी आपको प्रदान करेंगे।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti Suzuki Ciaz India launch has been confirmed for 6th October, 2014. The Ciaz will be launched on 6th October and will replace the SX4 by Maruti Suzuki.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X