मारुति के मार्केटिंग चीफ मयंक पारीक का इस्तीफ़ा

By Gauri Shankar Sharma

भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति ने अपने मार्केटिंग चीफ मयंक पारीक के रूप में एक नायब हीरा खो दिया है।

मारुति के साथ पिछले दो दशको से जुड़े हुए मयंक पारीक ने इस्तीफ़ा दे दिया है। उन्हें एक तरह से 'फेस ऑफ़ मारुति' कहा जाता था। उनके कार्यकाल में कंपनी ने पिछले 5 वर्षों में सेल्स की दृष्टि से शिखर स्थान प्राप्त किया है।

पारीक के इस्तीफे के कारणों का पता नहीं चला है लेकिन सूत्रों के अनुसार वे टाटा मोटर्स ज्वाइन कर सकते हैं।

maruti marketing chief quits

कंपनी के एक सीनियर अधिकारी ने उनके इस्तीफे की पुष्टि की और अन्य अधिकारी ने उन्हें सुखद भविष्य की शुभकामनायें दी हैं।

रूरल मार्केट में मारुति की पहुँच और कंपनी के विभिन्न मॉडल्स जैसे स्विफ्ट, डिजायर और एस्‍टीलो आदि के सफलता का श्रेय मयंक पारीक को जाता है।

वर्तमान में मारुति की जापानी पार्टनर कंपनी सुजुकी मोटर्स कॉर्पोरेशन ने ह्यूमन रिसोर्से (मानव संसाधन) समेत अनेक मुद्दों पर कड़ा रुख अपनाते हुए सख्ती बरतना शुरू किया है।

पारीक ने बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी से बी -टेक और आईआईएम बैंगलोर से एमबीए की डिग्री हांसिल कर 1991 में मारुति कंपनी ज्वाइन की थी।

2003 में वे कंपनी के चीफ जनरल मैनेजर(सेल्स) बने और इसी समय डिजायर और स्विफ्ट जैसे शानदार मॉडल्स की सफलतापूर्ण लॉन्चिंग हुई।

वर्तमान में मारुति का मार्केट शेयर 45 प्रतिशत है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mayank Pareek, Maruti’s sales head has put down his papers after serving more than two decades with the company.
Story first published: Friday, September 19, 2014, 11:24 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X