अगर है मारुति सेलेरियो एएमटी की चाह, तो करें इंतजार छह माह

By Saroj Malhotra

मारुति सेलेरियो की मांग लगातार बढ़ती जा रही है। कार का ऑटोमेटिक मेनुअल ट्रांसमिशन खासतौर पर काफी पसंद किया जा रहा है। फरवरी में ऑटो एक्स-पो में लॉन्च हुयी सेलेरियो ने कंपनी की उम्मीद से भी ज्यादा अच्छा प्रदर्शन किया है। और अब इस कार के चाहने वालों के लिए इंतजार का समय बढ़ता जा रहा है, जो छह महीने तक का हो सकता है।

अगर आप कार के सबसे पसंदीदा वेरिएंट सेलेरियो एएमटी खरीदना चाहते हैं, तो आज बुक कराने के बाद आपको आठ महीने या उससे भी ज्यादा का इंतजार करना पड़ सकता है। वहीं हाई मॉडल सेलेरियो जेडएक्सआई का मेनुअल ट्रांसमिशन, जिसमें एयरबैग्स भी हैं, के लिए भी चार से पांच महीने की वेटिंग चल रही है। सिर्फ सेलेरियो के बेस और मिड वेरिएंट आपको एक माह इंतजार के बाद मिल सकते हैं।

maruti celerio amt

क्लच-फ्री ड्राइव के आराम के साथ, किफायती दाम एएमटी की इतनी मांग का कारण माना जा रहा है। यह जानना भी आपके लिए रोचक होगा कि कुल बिकने वाली सभी सेलेरियो में से आधी एएमटी ही होती हैं। मारुति ने लॉन्च से पहले अंदाजा लगाया था कि सेलेरियो एएमटी की कुल बिक्री सेलेरियो की कुल बिक्री का तीस फीसदी रहेगी।

maruti celerio amt waiting period

एएमटी की डिलिवरी में होने वाली देरी की बड़ी वजह यह भी है कि एएमटी यूनिट का आयात इटली से किया जाता है। जहां इसका निर्माण मेगनेटी मारेली द्वार किया जाता है। कंपनी को इस बात का अंदाजा हो गया है कि एएमटी की बढ़ती मांग को पूरा कर पाना अब मुश्क‍िल होता जा रहा है। लेकिन, एक बार जब मेगनेटी मारेली एएमटी का उत्पादन भारत में शुरू कर देगी, तो चीजें तेजी से होने लगेंगी।

एक बार इस क्लचलैस गियर बॉक्स का निर्माण भारत में होना शुरू हो जाए उसके बाद मारुति सुजुकी के अन्य मॉडल्स जैसे स्व‍िफ्ट, रिट्ज और डिजायर आदि में भी एएमटी यूनिट जल्द ही नजर आने लगेंगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Demand for Maruti Celerio continues to grow, particularly for the Automatic Manual Transmission (AMT) variant.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X