महिन्‍द्रा बोलेरो की बढ़ती बिक्री ने पछाड़ा अन्य यूवी कारों को

By Manjeet Kour Hundal

जुलाई के महीने में महिन्‍द्रा बोलेरो ने भारत की सर्वश्रेष्ठ यूवी (यूटिलिटी वीइकल) कार के रूप में सबसे ऊंचा स्थान हासिल किया। साल के चौथे महीने में भी बोलेरो ने अपने इस स्थान को बनाए रखा।

जून 2014 में बोलेरो की 7,909 कारें बिकी जबकि जुलाई में यह संख्या घट कर 6,955 पर बंद हुई, लेकिन फिर भी भारत के सर्वश्रेष्ठ विक्रेता के रुप में बोलेरो अपनी अधिक कारों को बेचने में कामयाब रहा।

यह भी पढ़े: महिन्‍द्रा रीवा ई2ओ प्रीमियम हुई लॉन्च

बिक्री में भारत की टॉप 5 यूवी कारों में, टोयोटा इनोवा 5,590 कारों की सेल के साथ दूसरे स्थान पर है तथा मारुति सुजुकी एरटिगा की 5,428 कारों के साथ तीसरे नंबर पर खड़ी है।

mahindra bolero outsells other uvs

जबकि फोर्ड इकोस्‍पोर्ट 5,397 कारों के साथ चौथे एवं महिन्‍द्रा स्‍कार्पियो 3,443 कारों के साथ पांचवीं पोजीशन पर स्थित हैं।

त्योहार के इस मौसम में महिन्‍द्रा स्‍कार्पियो के नए मॉ़डल की बिक्री में इज़ाफ़ा हो सकता है।

जुलाई 2013 में भी बोलेरो पहले स्थान पर थी तथा दूरे नंबर पर इकोस्‍पोर्ट 4,715 कारों के साथ खड़ी थी।

4,677 कारों के साथ इनोवा ने तीसरी पोजीशन ली तो, 4,562 व 3,256 कारों के साथ एरटिगा व स्‍कार्पियो चौथे एवं पांचवे स्थान पर बने रहे।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mahindra Bolero remains the top selling Utility Vehicle in India for the fourth consecutive time despite a drop in sales.
Story first published: Wednesday, August 27, 2014, 10:26 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X