22 सितम्बर को भारत में लेम्बोर्गिनी लाने वाला है उराकैन

By Ruchi Jha

इटालियन कार निर्माता लेम्बोर्गिनी अपने उत्कृष्ट दिखने वाले सुपरकार के लिए मशहूर है जो सिर्फ दिखने में ही अच्छी नहीं हैं पर उम्दा प्रदर्शक भी रही हैं। भारत में फिलहाल उन्होंने अवेंटाडोर मॉडल निकाला है और इसके प्रोडक्ट रेंज को बढ़ाने की तैयारी कर रहे हैं।

लेम्बोर्गिनी को ऐसा लगता है कि भारत के मार्केट में उनके सुपरकार के लिए अच्छी संभावना है। इटालियन निर्माता ने हाल ही में अपने ट्रैक्टर मार्केट में उतारे हैं। हम इस बात की पुष्टि नहीं कर सकते कि उन्होंने अभी तक कितने ट्रैक्टर बेचे हैं पर हम यह यकीन रखते हैं कि उनका अगला सुपरकार लांच मार्केट में तहलका मचाने वाला है।

22 सितम्बर, 2014 को इटालियन कार निर्माता मार्केट में उराकैन उतारने वाली है। लेम्बोर्गिनी ने विश्व भर में दूसरे देशों के मार्केट में उराकैन पहले से उतारा हुआ है।

lamborghini huracan launch india

लेम्बोर्गिनी उराकैन एलपी 610-4 के लांच पर ऑटोमोबिली लेम्बोर्गिनी एस.पी.ए के साउथ ईस्ट एशिया पैसिफिक के अध्यक्ष सेबस्टियन हेनरी मौजूद होंगे। भारत को इस लांच का बेसब्री से इंतज़ार है और इससे भारत में मौजूद सुपरकार में इजाफा होगा।

यह भी पढ़े: हिन्‍दुस्‍तानी कारों की दस खूबियां

उराकैन में 5.2 लीटर का वी10 प्राकृतिक रूप से एस्पिरेटेड इंजन होगा। यह विशाल इंजन 610 हार्सपावर विकसित करेगा और इसे 7-स्पीड ड्यूल क्लच गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा। सुपरकार 3.2 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे रफ़्तार हासिल कर लेगी। उराकैन की सबसे तेज़ रफ्तार होगी 325 किलोमीटर प्रति घंटा।

लेम्बोर्गिनी ने उराकैन में कार्बन सिरेमिक डिस्क ब्रेक डाला है ताकि यह तेज़ी से रुक सके। इस सुपरकार के चेसिस की बनावट कार्बन फाइबर और एल्युमीनियम की मदद से की गई है ताकि इसकी बनावट हल्की हो।

इसने लेम्बोर्गिनी के गैलार्डो की जगह ली है और इससे काफी ज़्यादा उम्मीदें होंगी। भारत में इन्होने अभी उराकैन के दाम की घोषणा नहीं की है। इस मामले में ज़्यादा जानकारी 22 सितम्बर 2014 को ही दी जायेगी। इस बारे में और जानकारी के लिए बने रहे क्योंकि हम इवेंट से आपको लाइव जानकारी देंगे।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Lamborghini is set to launch its Huracan in India On 22nd September, 2014. The Huracan is Lamborghini’s global supercar and will be launched in India On 22nd September.
Story first published: Monday, September 15, 2014, 11:34 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X