जगुआर ने लॉन्‍च की भारत में बनी एक्‍सजे

By Saroj Malhotra

ब्रिटेन की दिग्‍गज वाहन निर्माता कंपनी जगुआर लैंडरोवर का अधिग्रहण टाटा मोटर्स ने किया था। इसके बाद से कंपनी भारत में वाहन निर्माण की योजना बना रही है। कंपनी ने हाल ही में एक्‍सजे को भारत में लॉन्‍च किया था। इसे भारत में ही बनाया गया था। जगुआर एक्‍सजे में डीजल इंजन लगा था।

जगुआर ने हाल ही में एक्‍सजे के पेट्रोल अवतार के लॉन्‍च की घोषणा की है। मुंबई में इस कार की एक्‍स-शोरूम कीमत 93 लाख 24 हजार रुपये रखी गयी है। इस कार को पूरी तरह भारत में ही बनाया गया है और साथ ही इसमें जगुआर के स्‍तर को भी कायम रखा गया है।

jaguar launch india made xj for inr 9324000

जगुआर की इस लक्‍जरी कार में 2.0 लीटर का इंजन लगा है जो 237 हॉर्सपावर की शक्ति देता है। यह टर्बोचार्जर इंजन 340 एनएम का टॉर्क देता है। चार सिलेण्‍डर वाले इस पेट्रोल इंजन की एआरएआई मानकों पर माइलेज 9.4 किलोमीटर प्रति लीटर है। इसका इंजन 8 स्‍पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्‍स से लैस है।

जगुआर एक्‍सजे एक शानदार लक्‍जरी वाहन है, जिसमें कई सुविधायें मौजूद हैं। इसमें मसाज सीट, और एडजेस्‍टेबल रियर सीट की भी सुविधा है। इसके अलावा एलईडी रीडिंग लाइट्स, रियर विंडो ब्‍लाइंड्स, सॉफ्ट डोर क्‍लोज और फोल्‍ड हो सकने वाले टेबल्‍स रखे हैं।

कंपनी ने इसमें मनोरंजन का भी पूरा खयाल रखा है। मेरिडिन बोस्टिंग का 825 वॉट का ऑडियो सिस्‍टम लगा है। पिछली सीट पर बैठे लोगों के लिए 10.2 इंच की एलसीडी स्क्रीन लगी है।

made in india jagaur xj petrol

जगुआर ने एक्‍सजे पट्रोल को भारत में बहुत ही प्रतिस्पर्धात्मक कीमत पर लॉन्च किया है। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कम होते अंतर के बीचय यह माना जा सकता है कि ग्राहक नयी जगुआर को पसंद करेंगे। हाल ही में हुए ऑटो एक्‍सपो में भी कंपनी ने इस बात की घोषणा की थी वह जगुआर उत्‍पादों को भारत में बनाने की योजना बना रही है।

जगुआर एक्‍सजे की मुंबई में एक्‍स शोरूम कीमत 93 लाख 24 हजार रुपये से शुरू होती है। इस कीमत पर इसकी टक्‍कर ऑडी ए8, बीएमडब्‍ल्‍यू 7 सीरीज और मर्सडीज बेंज एस-क्‍लास से होगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Jaguar has launched its India made XJ petrol trim for INR 93,24,000 ex-showroom, Mumbai. The Jaguar XJ sports a 2.0-litre petrol powered mill & a fuel efficiency of 9.4 kpl.
Story first published: Friday, September 19, 2014, 15:11 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X