ह्युंडई पेश करेगा लग्‍जरी कारें, जेनेसिस और इक्‍वस

By Ashwani

भारतीय लग्‍जरी कार बाजार में एक और दमदार उपस्थिती होने जा रही है। देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी ह्युंडई भारतीय बाजार में अपने लग्‍जरी लाईनअप को मजबूत करने की योजना बना रही है।

कंपनी द्वारा प्राप्‍त जानकारी के अनुसार, ह्युंडई भारतीय बाजार में लग्‍जरी सेग्‍मेंट की कारों को पेश करने के लिये शोध कर रही है। जैसा कि भारत में लग्‍जरी कार बाजार पर जर्मन कार निर्माता पूरी तरह से हावी हैं। अब इस बाजार में ह्युंडई भी एक कड़े प्रतिद्वंदी के तौर पर जगह बनाने आ रही है।

हालांकि ह्युंडई के लिये ये चुनौतीपूर्ण होगा। सूत्रों की माने तो ह्युंडई भारतीय बाजार में वेलॉस्‍टर स्‍पोर्ट कॉम्‍पैक्‍ट कार, लग्‍जरी सैलून जेनेसिसि और प्रीमियम सैलून कार इक्‍वस को पेश करने की योजना बना रही है।

ह्युंडई इक्‍वस

आपको बता दें कि, यदि ह्युंडई अपनी जे‍नेसिस और इक्‍वस को पेश करती है तो कंपनी को इन कारों की बिक्री के लिये नये शोरूम की जरूरत होगी। क्‍योंकि कंपनी अपने सामान्‍य शोरूम में लग्‍जरी कारों की बिक्री नहीं करेगी। गौरतलब हो कि, इक्‍वस दुनिया भर में कुछ चुनिंदा बाजारों में ही बेची जाती है, जैसे कि दक्षिण कोरिया, उत्‍तरी अमेरिका, चीन और पश्चिमी एशिया।

ह्युंडई वेलॉस्‍टर

वहीं भारत में भी लग्‍जरी कार बाजार के बढ़ने की संभावनायें बढ़ रही है। इसी को ध्‍यान में रखते हुये कंपनी लग्‍जरी कार बाजार में अपने मॉडलों को पेश करने में लगा है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार इस वित्‍तीय वर्ष में लग्‍जरी कार बाजार में लगभग 20 प्रतिशत की बढ़ोत्‍तरी देखी जा सकती है। ह्युंडई के अलावा अन्‍य ब्रांड जैसे टोयोटा भी अपनी लग्‍जरी ब्रांड लेक्‍सस को पेश करने की योजना बना रहा है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Hyundai is looking to launch the Veloster sports compact, Genesis luxury saloon and their flagship model, the ultra premium Equus saloon in India.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X