ह्युंडई जल्‍द पेश करेगी कॉम्‍पैक्‍ट सिडान कार

By Ashwani

देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी ह्युंडई भारतीय बाजार में अपने कारों के विशाल रेंज में एक और शानदार इजाफा करने जा रही है। इस बार ह्युंडई देश में अपनी बेहतरीन कॉम्‍पैक्‍ट सिडान कार को पेश करने की योजना बना रही है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार ह्युंडई अपनी इस कार को आगामी 4 फरवरी को बाजार में पेश करेगी।

आपको बता दें कि, कंपनी अपनी हालिया लॉन्‍च हैचबैक कार ग्रांड आई10 के प्‍लेटफार्म पर ही इस कॉम्‍पैक्‍ट सिडान कार को तैयार कर रही है। आपको बता दें कि, कंपनी इस कार को दिल्‍ली ऑटो एक्‍सपो के ठिक एक दिन पहले ही पेश करेगी। हालांकि इस कार के नाम के बारें में कंपनी द्वारा कोई जानकारी साझा नहीं की गई है।

hyundai grand i10 based compact sedan

जब इस कार को पेश किया जायेगा उसी दौरान इसके नाम का खुलासा भी किया जायेगा, फिलहाल इसे ग्रांड आई10 बेस्‍ड सिडान के नाम से जाना जा रहा है। जैसा कि इस समय भारतीय बाजार में हैचबैक कारों पर आधारित सिडान कारों का चलन जोर पकड़ा हुआ है। कंपनी इसी तर्ज पर इस कार को पेश कर रही है।

ह्युंडई की इस कॉम्‍पैक्‍ट सिडान कार में कंपनी उसी ग्रांड आई10 के 1.2 लीटर की क्षमता के पेट्रोल इंजन का प्रयोग करेगी। इसके अलावा डीजल वैरिएंट में कंपनी 1.1 लीटर की क्षमता के इंजन का प्रयोग करेगी।

फिलहाल इस कार के फीचर्स, लुक और अन्‍य तकनीकी विवरण के बारें में आधिकारिक रूप से कोई जानकारी साझा नहीं की गई है। आप बस बने रहिये हमारे साथ ड्राइवस्‍पार्क आपको ह्युंडई की इस कॉम्‍पैक्‍ट सिडान से जुड़ी हर अपडेट से अवगत कराता रहेगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Hyundai compact sedan based on Grand i10 hatchback will be revealed on February 4 ahead of Auto Show 2014. The Hyundai compact sedan will also share its engines with the Grand i10.
Story first published: Wednesday, January 29, 2014, 14:27 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X