भारत में बनेगी होंडा ब्रायो क्रॉसओवर

By Ashwani

जापानी कार निर्माता कंपनी होंडा भारतीय बाजार के लिये अपनी योजनाओं में लगातार विस्‍तार कर रही है। बीते वर्ष कंपनी ने अपनी लोकप्रिय हैचबैक कार ब्रायो के प्‍लेटफार्म पर तैयार की गई सिडान कार अमेज को पेश किया था। इस वर्ष की शुरूआत कंपनी ने अपनी लोकप्रिय सिडान कार सिटी के डीजल वैरिएंट को पेश कर सबको चौंका दिया।

सूत्रों की माने तो कंपनी होंडा भारतीय बाजार में, ब्रायो बेस्‍ड क्रॉसओवर को पेश करने की योजना बना रही है। इस कार की सबसे खास बात, ये है कि इस कार का निर्माण कंपनी भारत में ही कर रही है। जिससे की इस कार की कीमत कम से कम रहे। आपको बता दें कि, होंडा अपने आईडीटेक (iDTEC) डीजल इंजन का प्रयोग कंपनी कई मॉडलों में करना चाह रही है।

होंडा विजेल

गौरतलब हो कि, इसी इंजन का प्रयोग कंपनी भविष्‍य में मोबीलियो एमपीवी, जैज हैचबैक में करेगी। इसके अलावा कंपनी की योजना है कि, भारत और इंडोनेशियाई बाजार में अपनी उपस्थिती मजबूत करना चाह रही है। फिलहाल कंपनी ब्रायो क्रॉसओवर के प्रोजेक्‍ट पर कार्य कर रही है। हालांकि कंपनी ने, अभी इस कार को पेश करने के तारीख के बारें में कोई जानकारी साझा नहीं की है लेकिन उम्‍मीद की जा रही है कि इस वित्‍तीय वर्ष में इस कार को पेश करेगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Honda is planning to launch Brio crossover in India. Honda will bring, Brio crossover by end of the next financial year.
Story first published: Thursday, January 9, 2014, 12:20 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X