अम्‍बेस्‍डर की बिदाई के बाद सरकारी खेमे में जुडती अन्य कारें

By Manjeet Kour Hundal

हिन्‍दुस्‍तान मोटर्स द्वारा अम्‍बेस्‍डर कार के निर्माण को बंद करने की घोषणा के बाद, सरकार ने अन्य कारों को अपने खेमे में शामिल करने के लिए हरी झंडी दिखा दी है।

अम्‍बेस्‍डर कार को भारत सरकार के प्रतीक के रूप में देखा जाता है, लेकिन गिरती मांग एवं धन की कमी के कारण कंपनी ने मई महीने में इसके उत्पादन को बंद करने का फैसला लिया।

यह भी पढ़े: जाते जाते हिन्‍दुस्‍तान की अम्‍बेस्‍डर को सलाम

वित्त मंत्रालय ने कुछ मापदंडों के तहत नई कारों को खरीदने की मंजूरी दे दी तथा यह भी निश्चित किया कि इन कारों की कीमत 4,75,000 रुपयों से कम हो। नई कारों को खरीदने में वाहनों की उपलब्धता, अनुरक्षण खर्च, क्षेत्र में सुविधाएं, ईंधन की खपत, पर्यावरण-अनुकूलता जैसे कई मापदंड शामिल हैं।

government looking for other cars as ambassador comes to a halt

वित्त मंत्रालय की ओर से आई एक ताजा खबर यह है कि तय किए गए मापदंड़ों के तहत अधिकारी अपनी पुरानी अम्‍बेस्‍डर कार को अपनी पसंद की नई कार के साथ बदल सकते हैं।

यह भी पढ़े: मारूति सुजुकी ने सियाज का उत्पादन शुरू किया

कई अधिकारियों ने मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर, एसएक्स4 एवं टाटा इंडिगो जैसी कारों की ओर अपना रुख कर लिया है। मारुति व टाटा भारत की लोकप्रिय कार निर्माता कंपनियां हैं। साथ ही, इनकी कारें निर्धारित बजट के अंतर्गत आती हैं तथा इनके खरखाव पर पड़ने वाला खर्च भी अन्य ब्रांडों की कारों की तुलना में काफी कम है।

परंतु, आज बाज़ार में इतने सारे विकल्प उपलब्ध हैं कि अभी भी कई सरकारी विभाग इस विषय पर कोई निर्णय नहीं ले पा रहे।

Most Read Articles

Hindi
English summary
The Finance Ministry has approved Government officials to buy any car under a set budget and parameters after Hindustan Motors stopped the production of the iconic Ambassador.
Story first published: Friday, August 22, 2014, 12:17 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X