फोर्ड और रेनाल्‍ट इंडिया को बनायेंगे इंजन हब

By Ashwani

भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक शानदार कारों को पेश करने वाले दो प्रुमख विदेशी कंपनियां रेनाल्‍ट और फोर्ड अब देश को इंजन हब बनाने में जुट गई हैं। जी हां, अभी तक अमेरिकी कंपनी फोर्ड और फ्रांस की कंपनी रेनाल्‍ट की कारों का ही निमार्ण भारतीय जमीन पर होता आया है, लेकिन अब ये इंजनों का निमार्ण भी भारत में किया जायेगा।

इकोस्‍पोर्ट को भारतीय बाजार से सबसे ज्‍यादा निर्यात करने का बाजार बनाने के बाद फोर्ड अब भारत में अपने संयंत्र में छोटे इंजन का निर्माण करने की योजना बना रही है। कंपनी इन इंजनों का निर्यात करेगी। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार कंपनी छोटे इंजन का कोड नेम ड्रैगन है। फिलहाल कंपनी इस प्रोजेक्‍ट पर कार्य कर रही है और आगामी 2016-17 तक कंपनी इस इंजन का उत्‍पादन भी शुरू कर देगी।

ford engine india

सूत्रों की माने तो इस नये ड्रैगन इंजन की क्षमता 1.2 लीटर और 1.5 लीटर तक होगी। फोर्ड के संयंत्र में प्रतिवर्ष 1.5 मीलियन इंजनों के निर्माण की क्षमता है जो कि कंपनी बखूबी करेगी। आपको बता दें कि, फोर्ड का ये संयंत्र गुजरात के सानंद में है। भारत के अलावा फोर्ड अपने इस इंजन का निर्माण यूरोप, रूस, ब्राजिल और चीन में भी करेगी।

इस नये इंजन के अलावा कंपनी एक 986 सीसी के क्षमता के इंजन का भी निर्माण कर रही है। जिसका कोड नेम कंपनी ने बी4डी तय किया है। कंपनी अपने इस इंजन का निर्माण अपने ब्राजिल और यूरोप के संयंत्र में करेगी। आपको बता दें कि ये नया इंजन कंपनी के मौजूदा 0.8 लीटर इंजन का ही अपडेटेड वर्जन है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Ford developing Dragon engine in India. To manufacture small capacity engine in Ford's Sanand plant. Renault to built 1 liter engine in India for export.
Story first published: Saturday, February 1, 2014, 14:07 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X