फोर्ड इकोस्‍पोर्ट हुई महंगी

By Ashwani

यदि आप भी छोटी साईज, मशक्‍यूलर बॉडी और शानदार माइलेज प्रदाता छोटे इंजन वाली एसयूवी की चाह रखते हैं, और आपकी नजर फोर्ड इकोस्‍पोर्ट पर है तो आपके लिये ये खबर महत्‍वपूर्ण है। जी हां, अमेरिका की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी फोर्ड ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपने कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी इकोस्‍पोर्ट को पेश‍ किया था, लेकिन अब कंपनी ने इस एसयूवी की कीमत में इजाफा किया है।

तो यदि आप भी फोर्ड इकोस्‍पोर्ट खरीदने की योजना बना रहें हैं तो अपने बजट को एक बार फिर से सुधार लें। क्‍योंकि इस एसयूवी की बढ़ी हुई कीमत आपके जेब पर वजन डाल सकती है। आपको बताते चलें कि, कंपनी ने इस कार को बीते वर्ष जून माह में भारत में लॉन्‍च किया था। बेहद ही आकर्षक लुक और कम कीमत के चलते थोड़े ही दिनों में ये कार काफी लोकप्रिय हो गई थी।

ford ecosport price hike

जिसके बाद कंपनी ने आधिकारिक रूप से 60,000 फोर्ड इकोस्‍पोर्ट की बुकिंग का दावा किया था। उसके बाद कंपनी ने कुछ माह बाद इस एसयूवी की कीमत बढ़ाई थी। एक बार फिर से कंपनी ने इस एसयूवी की कीमत बढ़ाई है। अब एंट्री लेवल फोर्ड इकोस्‍पोर्ट पेट्रोल की कीमत में कंपनी ने 59,000 रुपये की बढ़ोत्‍तरी की है वहीं डीजल फोर्ड इकोस्‍पोर्ट की कीमत में 69,000 रुपये बढ़ाये गये हैं।

यदि आपने पूर्व में ही इस एसयूवी की बुकिंग करा ली है और अभी आपको डिलीवरी नहीं मिली है। तो आपको भी अपनी नई फोर्ड इकोस्‍पोर्ट के लिये बढ़े हुई कीमत प्रदान करनी होगी। वहीं फोर्ड इकोस्‍पोर्ट टाईटेनियम वैरिएंट की कीमत 9.74 लाख रुपये हो गई है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
The disastrous launch of the Ford EcoSport continues as the American manufacturer has hiked prices of the model yet again.
Story first published: Monday, January 13, 2014, 10:06 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X