फोर्ड पेश करेगा नई कॉम्‍पैक्‍ट कार

By Ashwani

भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक शानदार कारों को पेश करने वाली अमेरिका की प्रमुख कार निर्माता कंपनी फोर्ड देश की सड़क पर एक और शानदार कॉम्‍पैक्‍ट कार को पेश करने जा रही है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार कंपनी अपनी इस नई कॉम्‍पैक्‍ट कार को आगामी दिल्‍ली ऑटो एक्‍सपो में पेश करेगी।

इस क्रम में फोर्ड इंडिया ने अपनी इस बेहतरीन कार का टीजर इमेज भी जारी किया है। आपको बता दें कि, इस कार को कंपनी ग्‍लोबली लॉन्‍च कर रही है लेकिन फोर्ड ने इस बारें में बताया कि, कंपनी ने इस कार निर्माण विशेष कर भारतीय बाजार को ध्‍यान में रखकर किया है।

हाल ही में फोर्ड ने अपनी पहली कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी इकोस्‍पोर्ट को पेश किया था। इकोस्‍पोर्ट के बाद ये कॉन्‍सेप्‍ट कार फोर्ड की तरफ से दूसरी कॉम्‍पैक्‍ट कार होगी। हालांकि टीजर इमेज के अलावा इस कार के बारें में कंपनी ने अभी कोई अन्‍य जानकारी साझा नहीं की है।

ford compact car concept for auto expo 2014 teased

जानकारों का ये भी मानना है कि फोर्ड की ये कार, पिछले वर्ष ब्राजिल में कंपनी द्वारा पेश की गई कार के जैसी ही होगी। यदि आप इस नई कार के फ्रंट को देखें तो आप पायेंगे कि, इसका फ्रंट ग्रील, हेडलाईट आदि का डिजाइन बहुत हद तक फोर्ड के का (Ka) कॉन्‍सेप्‍ट की ही तरह है।

आपको बता दें कि, फोर्ड ने Ka कान्‍सेप्‍ट को पिछले वर्ष नवंबर माह में ब्राजिल में पेश किया था। इस कार में बेहतरीन और आधुनिक फीचर्स से सजा शानदार इंटीरियर, सेंट्रल स्‍मार्टफोन डॉकिंग स्‍टेशन, सिंक सिस्‍टम का प्रयोग किया गया है। अब देखना ये है कि इंडियन वर्जन में कंपनी क्‍या सुविधायें प्रदान करती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Ford compact car concept for India to be revealed at India Auto Expo 2014. Ford compact car concept for Auto Expo 2014 is likely to be Ka Concept.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X