फोर्ड ने कम की क्‍लासिक सिडान कार की कीमत

By Ashwani

यदि आप एक बेहतरीन लुक और दमदार इंजन क्षमता वाली सिडान कार खरीदने की योजना बना रहें हैं और आपको अमेरिकी तकनीकी पर भरोसा है तो ये आपके लिये एक बेहतर मौका है। भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक शानदार कारों को पेश करने वाली अमेरिका की प्रमुख कार निर्माता कंपनी फोर्ड ने अपनी शानदार सिडान कार क्‍लासिक की कीमत कम कर दी है।

जी हां, फोर्ड क्‍लासिक को कंपनी ने नये और आकर्षक कीमत के साथ बाजार में उतारा है। अब नई फोर्ड क्‍लासिक सिडान की शुरूआती कीमत महज 4.99 लाख रुपये हो गई है, वहीं टॉप एंड मॉडल की कीमत 7.59 लाख रुपये तय की गई है। आपको बता दें कि, कंपनी ने इस नई कीमत को बीते 22 जनवरी से प्रभावी किया है।

फोर्ड इंडिया लगातार अपने ग्राहकों के बीच बेहतर संबध बनाये रखने के लिये ये ऑफर पेश किया है। जहां एक तरफ हर कोई वाहनों की उंची होती कीमत से परेशान है वहीं फोर्ड इंडिया का ये कदम वाकई सराहनीय है।

ford classic price

कंपनी ने इस कार की कीमत मात्र में कमी की है, हालांकि तकनीकी और फीचर्स आदि पूर्व की हर तरह हैं। आपको बता दें कि, भारतीय बाजार में फोर्ड क्‍लासिक पेट्रोल और डीजल दोनो ही वैरिएंट में उपलब्‍ध है। पेट्रोल क्‍लासिक में कंपनी ने 1.6 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है। वहीं डीजल क्‍लासिक में कंपनी ने 1.4 लीटर की क्षमता का टीडीसीआई ड्यूरा टॉर्क इंजन का प्रयोग किया है।

लुक और फीचर्स के मामले में ये कार बेहद ही शानदार है। कंपनी ने इस कार में बेहतरीन आरामदायक स्‍पेश, कीलेस एंट्री, ब्‍लूटूथ ऑडियो, स्‍पीड सेंसिंग वाल्‍यूम कंट्रोल, फ्रंट फॉग लैम्‍प, रियर डीफॉगर, टर्न इंडिकेटर, एबीएस, ईबीएड और पैसेंजर एअरबैग जैसे बेहतरीन फीचर्स को शामिल किया गया है। जो कि अपने सेग्‍मेंट में इस कार को खास बनाता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Ford Classic have reduced its prices, due to efficient operational costs. The Ford Classic now starts at Rs. 4.99 lakh. Ford has not cut costs and will be delivering more features in the car.
Story first published: Saturday, January 25, 2014, 14:09 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X