देश भर में फिएट के विंटर चैकअप कैम्‍प लगाएगी

By Saroj Malhotra

फिएट ग्रुप ऑटोमोबाइल्‍स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एफजीएआईपीएल) ने विंटर चैकअप कैम्‍प के जरिये ऑफ्टर सेल्‍स की शुरुआत की है। ये कैम्‍प देश में फैले कंपनी डीलरशिप के जरिये लगाये जाएंगे।

ये कैम्‍प 17 से 19 अक्‍टूबर तक चलेंगे। फिएट इस कदम के जरिये भारत में बड़ी संख्‍या में मौजूद अपने ग्राहकों तक पहुंचना चाहती है। इसके साथ ही कंपनी भारतीय बाजार के प्रति अपनी प्रतिबद्धता भी प्रदर्शित करना चाहती है।

इस अवसर पर बोलते हुए फिएट क्राइसलर इंडिया ऑपरेशन के अध्‍यक्ष और प्रबंध निदेशक नागेश बासावानहल्‍ली ने कहा, "फिएट इंडिया इन चैकअप कैम्प्‍स के जरिये लगातार अपने मौजूदा और भावी ग्राहकों तक पहुंचने का प्रयास करती रहेगी।"

fiat winter checkup camp

"देश भर में चलने वाला यह चैकअप कैम्‍प मौजूदा ग्राहकों तक पहुंचने का हमारा एक प्रयास है। इसके जरिये हम उनके प्रति अपने लगाव और प्रतिबद्धतता को साबित करना चाहते हैं। इससे पहले भी हमने जो कैम्‍प किये थे, उन्‍हें बहुत अच्‍छा रिस्‍पांस मिला था। इसलिए हमने सोचा कि क्‍यों न देश भर में एक और कैम्‍प किया जाए ताकि ग्राहकों के लिए कार को मैनेंट करने में मदद हो सके।"

फिएट डीलरशिप एक्‍सीक्‍यूटिव मौजूदा ग्राहकों को एसएमएस और ईमेल के जरिये इन कैम्‍प के बारे में जानकारी देंगे। यह तीन दिन का कैम्‍प देश भर के 96 शहरों में मौजूद फिएट के डीलर्स पर मौजूद होगा।

fiat winter checkup camp india

कार की जांच सभी जरूरी 52 प्‍वाइंट्स पर चैक किया जाएगा। हमारा ध्‍यान विजिबिलिटी, हीटिंग और कूलिंग सिस्‍टम पर भी होगा। इसके साथ ही हम आगे की विंडशील्‍ड की सफाई कॉम्‍प्‍लीमेंट्री की जाएगी। इसके साथ ही लेबर पर 20 फीसदी और स्‍पेयर पार्टस पर 10 फीसदी की छूट भी दी जाएगी।

फिएट के अधिकृत वेंडर की ओर से 10 फीसदी की अतिरिक्‍त छूट भी दी जाएगी। ग्राहक इसके साथ ही हाल में ही लॉन्‍च हुए फिएट पूंटो इवो और जल्‍द ही लॉन्‍च होने वाली अवेंचुरा, जो एक यूटिलिटी व्‍हीकल है, को भी देख पाएंगे।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Fiat India will organise a winter check up camp for the company’s customers in their outlets in 92 cities to check 52 important functions in the car.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X