फिएट अवेंचुरा पूरे भारत के कई मॉल में प्रदर्शित

By Ruchi Jha

इटालियन ऑटोमोबाइल निर्माता फिएट ने हाल ही में अपने वर्तमान भारतीय विभाग के पुनर्निर्माण का फैसला किया है। इन्होने अपनी लीनिया सेडान और हैचबैक पूंटो इवो में अति आवश्यक नवीनीकरण किया है। फिएट ने इस बात की पुष्टि भी की है कि वह जल्द ही भारतीय मार्केट में अपना एक और प्रोडक्ट और नया ब्रांड उतारने वाली है।

फिएट ने अपने पावर पैक्ड अबार्थ ब्रांड को तो पेश किया ही था और अब इसने भारत में अबार्थ 500 के लांच की पुष्टि की है। इटली की इस निर्माता कंपनी ने एक कॉम्पैक्ट एसयूवी का भी प्रदर्शन किया था जिसे अवेंचुरा का नाम दिया था। हालांकि, हम अवेंचुरा को क्रॉसओवर ही मानते हैं।

fiat avventura displayed in malls across india

आजकल किसी भी नए प्रोडक्ट का प्रमोशन काफी ज़रूरी हो जाता है। फिएट ने अवेंचुरा का प्रचार भारत के कई शहरों में करना शुरू कर दिया है। इन्होने पूरे भारत में कुछ मॉल चुने हैं जहाँ ज़्यादातर शहरों में लांच से पहले इसका प्रदर्शन किया जाएगा।

यह भी पढ़े: नई स्कोडा येती: कीमत, माइलेज और बहुत कुछ

2014 में दिल्ली में हुए ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किये गए कान्सेप्ट मॉडल के तर्ज़ पर ही अवेंचुरा की ज़्यादातर स्टाइलिंग और डिज़ाइन रखी गयी है। पूंटो इवो ने भी इस कान्सेप्ट गाड़ी से कुछ प्रमुख विशेषता और डिज़ाइन एलेमेंट्स लिया है।

fiat avventura in malls

फिएट के इस क्रॉसओवर में पेट्रोल और डीजल दोनों तरह के इंजन के विकल्प होंगे। इसमें दो पेट्रोल इंजन और एक डीजल मिल, दो इंजन ट्यून के साथ होंगे।

  1. 1.2 लीटर पेट्रोल वाला इंजन, अधिकतम 96 एनएम टार्क का उत्पादन करेगा और इसका अधिकतम पावर 67 बीएचपी होगा।
  2. 1.4 लीटर पेट्रोल वाला इंजन, अधिकतम 115 एनएम टार्क का उत्पादन करेगा और इसका अधिकतम पावर 89 बीएचपी होगा।
  3. 1.3 लीटर डीजल वाला इंजन, अधिकतम 197 एनएम टार्क का उत्पादन करेगा और इसका अधिकतम पावर 75 बीएचपी होगा।
  4. फिएट ज़्यादा पावर वाला 1.3 लीटर डीज़ल इंजन भी पेश करेगा जो अधिकतम 209 एनएम टार्क का उत्पादन करेगा और साथ साथ इसका पावर 90 बीएचपी होगा।

यह भी पढ़े: कैदी करेंगे कारों का निर्माण

हम यह अपेक्षा रख रहे हैं कि अवेंचुरा की कीमत काफी ऊँची होगी जैसे कि फिएट ने भारत में पूंटो इवो के साथ किया था। फिएट ऑफिसियल ने पूंटो इवो के लांच से 60 दिन के बाद यह बताया कि क्रॉसओवर जल्द ही लांच होगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Fiat Avventura is being displayed in malls across India and is expected to launch soon. The Avventura retains majority of its styling and design from the concept model showcased in Delhi during the 2014 Auto Expo.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X