भारत में डस्टर एडब्लूडी लांच: मूल्य, विवरण और अधिक जानकारी

By Ruchi Jha

रेनाल्‍ट डस्टर आल व्हील ड्राइव लांच किया गया। रेनाल्‍ट की नई डस्टर चारों व्हील को लगातार व्यस्त रखेगी और इसमें 2डब्लूडी, ऑटो और 4डब्लूडी के शिफ्ट -बाइ-फ्लाई ऑप्शन भी हैं।

चलिए रेनाल्‍ट डस्टर के एडब्लूडी के मूल्य, विशेष विवरण, डिज़ाइन, फीचर और सुरक्षा के बारे में जानें:

नई रेनाल्‍ट डस्टर एडब्लूडी का मूल्य 11.89 लाख से 12.99 लाख रूपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच रखा गया है।

renautl duster awd launch in india

नई डस्टर में 1.5 लीटर डीसीआई टीएचपी डीजल इंजन होगी जिससे 4000 आरपीएम पर 110 पीएस और 1750 आरपीएम पर 245 एनएम के पीक टार्क का उत्पादन होगा। इसमें 6 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन की मदद से पावर पहुंचाया जाता है।

नई डस्टर में एलाय व्हील, स्मोक्ड हेडलैंप, इलेक्ट्रिकली अजस्टबल आउट्साइड मिरर और आगे फॉग लैंप भी हैं।

अंदर की स्टाइलिंग में स्पोर्टी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, नई अप्होल्स्टरी, विकसित डैशबोर्ड, डिस्प्ले पैनल जिसमें कई जानकारियां उपलब्ध हो सकती हैं, पीछे की सीट के बीच में आर्मरेस्ट, 8 तरीके से एडजस्ट होने वाला ड्राइवर सीट, नेविगेशन, स्टीयरिंग पर लगा हुआ ऑडियो और फ़ोन कंट्रोल और 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील भी है।

सबसे लुभावना फीचर है फोर-व्हील ड्राइव ऑप्शन जिसका इंतज़ार काफी दिनों से था। कई तरह के रोड को देखने के बाद सही राइड और सुविधा के लिए कार में स्वतंत्र मल्टीलिंक सस्पेंशन लगा है। हाई स्पीड और हाई टार्क बैलेंस के लिए इलेक्ट्रॉनिक टार्क कंट्रोल यह सुनिश्चित करेगा कि सभी पहियों में टार्क डिस्ट्रीब्यूशन सही है।

renault duster awd launch

इसके साथ साथ, नई डस्टर एडब्लूडी में ईको मोड भी है ताकि अच्छे परफॉरमेंस के साथ ईंधन की किफ़ायत और पावर बैलेंस हो। इससे ईंधन उपभोग में 10 प्रतिशत से भी ज़्यादा बचत होगी। इसके और दूसरे फीचर हैं: ऑप्टीमल गियर रेशिओ, क्रूज कंट्रोल, रिवर्स पार्किंग सेंसर, इंटेलीजेंट इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, शार्ट टर्निंग रेडियस और एप्रोच और डिपार्चर एंगल सेंसर।

नई रेनाल्‍ट डस्टर एडब्लूडी में यह सुरक्षा फीचर उपलब्ध हैं जैसे मोनोकोक बॉडी, एबीएस साथ ईबीडी और ब्रेक असिस्ट, सामने दो एयरबैग्स, रियर डेफॉगर और रियर वाइपर और वॉशर। डस्टर में कुछ और फीचर जैसे इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, एंटी- स्किड रेजिस्टेंस और हिल स्टार्ट असिस्ट भी हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
French car manufacturer Renault, has launched an All Wheel Drive variant of their best seller the Duster in India with a few exterior and interior upgrades.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X