दिल्ली पुलिस की ड्राइवर वेरिफिकेशन सिस्टम लाने की योजना

By Gauri Shankar Sharma

हायर किये जाने वाले ड्राइवर्स की पहचान के लिए दिल्‍ली पुलिस की ड्राइवर वेरिफिकेशन सिस्टम लाने की योजना है। यह सिस्टम उन लोगों के लिए है जो कि ड्राइवर हायर करते हैं और जानना चाहते हैं, कि क्या उनकी कार सुरक्षित हाथों में है?

ड्राइवर का लाइसेंस, उसे कितनी बार पुलिस का जुर्माना लगा है और उसके पास कितने ड्राइविंग लाइसेंस हैं आदि की जांच करके पुलिस ड्राइवर को एक एम्प्लॉय एबिलिटी सर्टिफिकेट प्रदान करेगी।

driver verification system by delhi police

यातायात विभाग के विशेष आयुक्त मुक्तेश चंदर ने बताया कि इस सिस्टम पर अभी विचार किया जा रहा है यदि सब कुछ सही रहा तो अगले दो महीनों में यह लागू कर दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि हमारे पास ड्राइवर्स का रिकॉर्ड है जिसमे अंकित है कि किस ड्राइवर ने कितनी बार यातायात नियमों का उलंघन किया है। इस रिकॉर्ड का हम इस्तेमाल करेंगे।

जो लोग ड्राइवर रखते हैं और ड्राइवर की पहचान के बारे में जानना चाहते हैं तो उन्हें दिल्ली पुलिस की वेबसाइट से एक फॉर्म डाउनलोड करना होगा और जिस ड्राइवर की जानकारी चाहते हैं उसका लाइसेंस नंबर, अनुभव और अन्य जानकारी लिखकर देनी होंगी।

यह भी पढ़े: मीडियम व हेवी कमर्शियल व्हीकल गाडियों की बिक्री में हुआ इज़ाफ़ा

इसके बाद पुलिस बैकग्राउंड में जांच करेगी और ड्राइवर की नियमों का उलंघन, लापरवाही से गाड़ी चलाना आदि जानकारियां प्रदान करेगी, साथ ही पुलिस अपना सुझाव भी देगी कि उस ड्राइवर को हायर करना चाहिए या नहीं।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हाउसहोल्ड हेल्प के सफलतापूर्वक डेटा कलेक्शन में इसी तरह के वेरिफिकेशन फॉर्म का इस्तेमाल किया गया था। इसकी सफलता से यह विचार आया है। दिल्ली पुलिस की ड्राइवर्स के लिए भी इसी प्रकार का वेरिफिकेशन सिस्टम अमल में लाने की योजना है जो कि कमर्शियल व्हीकल के लिए थर्ड पार्टी इंश्योरेंस तलाशते हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
The Delhi police have proposed to bring a Driver Verification System to credentials of drivers who are ready to be hired. This system was planned for people who hire drivers and want to know if their car is in safe hands.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X