दिल्‍ली ऑटो एक्‍सपो में आ रही है दैटसन की शानदार कॉन्‍सेप्‍ट कार

By Ashwani

हाल ही में भारतीय बाजार से अपने सफर की दुबारा शुरूआत करने वाली जापान की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी दैटसन इस बार दिल्‍ली ऑटो एक्‍सपो के लिये खास तैयारी कर रहा है। जापानी वाहन निर्माता कंपनी निसान ने भारतीय बाजार से अपनी लो कॉस्‍ट कार ब्रांड दैटसन की शुरूआत की है।

अपने नये मॉडल गो से भारतीय ग्राहकों को रिझाने की तैयारी में जुड़ी दैटसन ब्रांड एक और बेहतरीन कॉन्‍सेप्‍ट कार के साथ दिल्‍ली ऑटो एक्‍सपो में शिरकत करने जा रही है। आपको बता दें कि, भारतीय बाजार में अपनी कार को लॉन्‍च करने के साथ ही कंपनी अपने मॉडलों को इंडोनेशिया, रूस और दक्षिण अफ्रिका में भी बेचेगी।

कुल मिलाकर भारतीय बाजार ही दैटसन के लिये वो आधार होगा जहां से कंपनी अपनी नई उड़ान के लिये हाई जम्‍प करेगी। यदि हम दैटसन की प्रभावी योजनाओं और ग्राहकों को एक तरफ खिचनें वाले मॉडलों पर गौर करें तो जानकारों का यही मानना है कि कंपनी का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहेगा।

datsun concept car delhi auto expo

जैसा कि हम आपको पूर्व में ही बता चुके हैं कि निसान इस ब्रांड को एक लो कॉस्‍ट वाहन निर्माता के रूप में पेश कर रही है उस आधार पर दैटसन के मॉडलों को लोकप्रियता मिलना तय है।

जहां एक तरफ कंपनी कम कीमत की हैचबैक कारों को टक्‍कर देने के लिये अपनी बेहतरीन कार गो को पेश करेगी वहीं कंपनी की भविष्‍य की योजनाओं के फेहरिस्‍त में गो प्‍लस एमपीवी और एक अन्‍य कॉन्‍सेप्‍ट कार भी शामिल हैं। कंपनी ने अपनी इस कॉन्‍सेप्‍ट कार का स्‍केच भी जारी किया है जो कि देखने में काफी आकर्षक है।

हालांकि अभी कंपनी ने इस नई कॉन्‍सेप्‍ट कार के बारें में अन्‍य जानकारी साझा नहीं की है। इस कार के बारें में अन्‍य विस्‍तृत जानकारी कंपनी आगामी 5 फरवरी को ऑटो एक्‍सपो के दौरान साझा करेगी। आप बने रहिये हमारे साथ ड्राइवस्‍पार्क आपको देश के इस ऑटो एक्‍सपो से जुड़े हर अपडेट से लाईव अवगत कराता रहेगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Datsun is launching its GO in India, however a special concept car is making its way to the Delhi Auto Expo. Datsun is planning a concept car and it looks stunning.
Story first published: Saturday, January 25, 2014, 13:52 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X