शेवरले ने पेश किया इंज्‍वॉय का नया लिमिटेड एडिशन

By Ashwani

भारतीय बाजार में एमपीवी और एमयूवी मार्केट में लगातार तेजी देखी जा रही है। हर किसी को एक बेहतरीन लुक के साथ ही कार के भीतर बेहतर स्‍पेश की लालसा है। यही कारण है कि हर वाहन निर्माता इस सेग्‍मेंट में लगातार एक्‍सपेरिमेंट कर रहा है। हाल ही में देश की सड़क पर अपनी एमयूवी इंज्‍वॉय को पेश करने अमेरिकी वाहन निर्माता कंपनी शेवरले ने इसके लिमिटेड एडिशन को पेश किया है।

शेवरले ने इस नये लिमिटेड एडिशन इंज्‍वॉय को खास बनाने के लिये इस कार में बेहतरीन फीचर्स को शामिल किया है। नई शेवरले इंज्‍वॉय लिमिटेड एडिशन की कीमत 5.30 लाख रुपये हैं। नई कार में कंपनी ने आकर्षक और शानदार फीचर्स को शामिल किया है।

chevrolet enjoy limited edition

नई लिमिटेड एडिशन इंज्‍वॉय में वूड डैशबोर्ड, क्रोम कीट, ओएसआरवीएम साईड ब्‍लींकर्स, नये रूफ रेल और कार के साईड में बेहतरीन ग्राफिक्‍स का प्रयोग किया गया है। इसके अलावा कंपनी इस कार लगभग 33,000 रुपये और एक्‍ससरीज पर 14,000 का आकर्षक छूट भी दे रही है।

आपको बता दें कि, शेवरले ने इंज्‍वॉय को पिछले वर्ष भारतीय बाजार में पेश किया था। इस कार में कंपनी ने 1.3 लीटर की क्षमता का मल्‍टीजेट डीजल इंजन और 1.4 लीटर के पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया है। इस कार का निर्माण कंपनी पूणे स्थित संयंत्र में करती है।

इसके अलावा कंपनी का दावा है कि इंज्‍वॉय का डीजल वैरिएंट 18.2 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देने में सक्षम है। भारतीय बाजार में शेवरले ने नई लिमिटेड एडिशन इंज्‍वॉय की कीमत 5.30 लाख रुपये तय की है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Chevrolet has launched a new limited edition of it’s Enjoy. The Enjoy is a MUV and hasn't been doing good in the indian market. Chevrolet is attempting to boost it sales.
Story first published: Tuesday, January 28, 2014, 14:37 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X