पहले जन्‍मदिन पर शेवरले इंज्‍वॉय देगी एनिवर्सरी लिमिटेड एडिशन का तोहफा

By Saroj Malhotra

शेवरले इंज्‍वॉय ने भारतीय कार एमपीवी बाजार में एक वर्ष पूरा कर लिया है। और आपको मालूम है कि इसका अर्थ क्‍या है। यह वक्‍त है एनिवर्सरी लिमिटेड एडिशन मॉडल लॉन्‍च करने का। इंज्‍वॉय की पहली वर्षगांठ मनाने का। इस मौके पर कंपनी ने अपनी इस एमपीवी का एनिवर्सरी लिमिटेड एडिशन लॉन्‍च किया है।

जनरल मोटर्स इंडिया के निदेशक और मैनेजिंग डायरेक्‍टर अ‍रविंद सक्‍सेना ने इस मौके पर कहा, ' शेवरले इंज्‍वॉय का पहला साल बड़ा कामयाबी भरा रहा। उन्‍होंने कहा कि यह भारतीय सड़कों पर 'ईयर ऑफ इंज्‍वॉयमेंट' रहा। मई 2013 में अपने लॉन्‍च से लेकर अब तक इंज्‍वॉय ने करीब 20 हजार यूनिट बेचीं। नये एमपीवी-बी सेगमेंट में कंपनी ने कड़ा मुकाबला भी पेश किया।

इंज्‍वॉय की रोचक कहानी अगले भाग में भी जारी है। आगे की जानकारी के लिए तस्‍वीरों पर क्लिक करें-

शेवरले इन्‍जॉय एनिवर्सरी लिमिटेड एडिशन

तस्‍वीरों पर क्लिक करें और शेवरले इंज्‍वॉय के एनिवर्सरी लिमिटेड एडिशन के बारे में और जानकारी हासिल करें -

शेवरले इंज्‍वॉय एनिवर्सरी लिमिटेड एडिशन के फीचर्स

शेवरले इंज्‍वॉय एनिवर्सरी लिमिटेड एडिशन के फीचर्स

एनिवर्सरी लिमिटेड एडिशन इन्‍जॉय कई एसोसीरिज के साथ आती है। क्‍योंकि कंपनी ने इसकी विस्‍तृत जानकारी मुहैया नहीं करायी, इसलिए इसके बारे में हम आपको अधिक नहीं बता पाएंगे।

हालांकि, इस मॉडल में क्रोम किट होगी और इसके साथ हैडलैंप, टेल लैंप और दरवाजों के हैंडल पर भी क्रोम का इस्‍तेमाल किया जाएगा। क्रोम लाइसेंस प्‍लेट को सजाने में भी इस्‍तेमाल होगा।

शेवरले इंज्‍वॉय एनिवर्सरी लिमिटेड एडिशन

इसके साथ ही, छत पर सामान रखने के लिए नया लगैज रेल होगी, साथ ही ओआरवीएम साइड ब्लिंकर और बॉडी में ताजा साइड डेकेल भी लगा होगा।

शेवरले इंज्‍वॉय एनिवर्सरी लिमिटेड एडिशन

इंटीरियर में डैशबोर्ड पर लकड़ी से दिखने वाला मैटीरियल लगा होगा।

शेवरले इंज्‍वॉय एनिवर्सरी लिमिटेड एडिशन

मैकेनिकल स्‍तर पर कोई बदलाव होने की उम्‍मीद नहीं है। इसका अर्थ यह है कि एमपीवी में 1.2 लीटर का टर्बोचार्ज डीजल इंजन ही होगा, जो 74.8 हॉर्सपावर की शक्ति देगा और साथ ही 1.3 लीटर का पेट्रोल इंजन 100 हॉर्सपॉवर की शक्ति प्रदान करेगा।

शेवरले इंज्‍वॉय एनिवर्सरी लिमिटेड एडिशन

शेवरले ने इस लिमिटेड एडिशन एनिवर्सरी की कीमत का खुलासा नहीं किया है। ना ही यह बताया है कि किस वेरिएंट में लिमिटेड एडिशन के फीचर्स को जोड़ा जाएगा। हालांकि, इतना हम जरूर जानते हैं कि सात सीटर और आठ सीटर दोनों मॉडल्‍स को एनिवर्सरी लिमिटेड एडिशन इंज्‍वॉय में तब्‍दील किया जा सकता है।

आपका क्‍या कहना है?

Most Read Articles

Hindi
English summary
Chevrolet Enjoy anniversary edition launched. Chevrolet Enjoy anniversary limited edition price, features are as follows.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X