शेवरले की ये नई कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी फोर्ड इकोस्‍पोर्ट को देगी टक्‍कर

By Ashwani

इस बार दिल्‍ली ऑटो एक्‍सपो में एक साथ दो अमेरिकी कंपनी एक दूसरे से प्रतिद्वंदिता करती देखी जायेंगी। जी हां, अमेरिका की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी फोर्ड ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी शानदार कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी इकोस्‍पोर्ट को पेश किया था। अब अमेरिका की ही दूसरी कार निर्माता कंपनी शेवरले इस बार ऑटो एक्‍सपो में अपनी नई कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी को पेश करेगी।

बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी हुई शेवरले की इस नई काम्‍पैक्‍ट कार की लंबाई 4 मीटर से कम होगी। आपको बता दें कि, इस समय भारतीय बाजार में सब फोर मीटर यानी की 4 मीटर से कम लंबी कारों का खुब बोलबाला है।

chevrolet compact suv

आपको बता दें कि, शेवरले की ये कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी जनरल मोटर्स के गामा II प्‍लेटफार्म पर तैयार की गई है। इसी प्‍लेटफार्म पर कंपनी ने कुछ और वाहनों जैसे शेवरले बीट, एवीयो, ट्रैक्‍स का निर्माण किया था। जिन्‍हें यूरोपीय बाजार में बेचा जा रहा है। इसके अलावा इस कार में कंपनी 1.3 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन प्रयोग करेगी।

इसी इंजन का प्रयोग कंपनी ने अपनी लोकप्रिय कार सेल और एमपीवी इंज्‍वॉय में भी किया था। आकार और इंजन में छोटा होने के कारण ये एसयूवी फोर्ड इकोस्‍पोर्ट को कड़ी टक्‍कर देगा। हालांकि कंपनी ने अभी इस एसयूवी की कीमत आदि के बारें में कोई जानकारी साझा नहीं की है लेकिन उम्‍मीद की जा रही है कि शेवरले इस एसयूवी को इकोस्‍पोर्ट की कीमत के आस-पास ही तय करेगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Chevrolet compact SUV to be revealed at auto expo 2014. Ford EcoSport rival from Chevrolet reported for Auto Expo reveal in Delhi.
Story first published: Wednesday, January 29, 2014, 13:38 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X