बीएमडब्ल्यू 28 अगस्त को एक्स3 का नया संस्करण उतारेगी

By Rashmi Sharma

बीएमडब्ल्यू इस साल भारत में कई उत्पादों को उतारकर अपनी बिक्री को बेहतर बनाना चाहती है। जर्मनी की लक्जरी ऑटोमोबाइल कम्पनी ने हाल ही में इसी वाहन का 7-सीरीज़ ऐक्टिव हाइब्रिड और एक खास संस्करण लॉन्च किया। वे अब एक्स3 का नया संस्करण 28 अगस्त को बाजार में उतारेंगे।

बीएमडब्ल्यू ने एक्स 3 का नया संस्करण 2014 के जेनेवा मोटर शो में प्रदर्शित किया था। ज्यादातर बदलाव बाहरी हिस्सों में किया गया है। जर्मनी की कम्पनी बीएमडब्ल्यू ने इस एसयूवी के इन्जन को छुआ तक नहीं है।

bmw to launch refreshed x3 on 28th august

इसके बम्पर और सिग्नेचर ग्रिल को फिर से डिज़ाइन किया गया है। नई नवेली एक्स3 एसयूवी में क्रोम का प्रयोग ज्यादा किया गया है। इस वाहन में नई प्रकार की टेल और हेड लाइट के साथ-साथ एलॉय व्हील का प्रयोग किया गया है। पुराने मॉडल की अपेक्षा व्हील बड़ी और भड़कीली होने की उम्मीद है।

यह भी पढ़े: बीएमडब्‍ल्‍यू 7 सीरीज: भारतीय बाजार में लांच हुआ सिग्‍नेचर एडीशन

बीएमडब्ल्यू के एक्स3 के नये संस्करण में पुराने मॉडल वाला ही इन्जन है। एक्स3 केवल डीजल के विकल्प में उपलब्ध है जिसमें 2.0 लीटर और 3.0 लीटर इन्जन के विकल्प हैं। यह मैनुअल गियर ट्रान्समिशन में नहीं उपलब्ध होगी क्योंकि केवल स्वचालित गियर विकल्प उपलब्ध है।

bmw to launch facelifted x3 on 28th august

जर्मन कम्पनी ने एक्स3 के वैभवशाली केबिन में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं किया है। एसयूवी के अन्दर सम्पूर्ण अहसास को और बेहतर बनाने के लिये मामूली बदलाव की उम्मीद है। आन्तरिक क्षेत्र में नई एक्स3 में बहुत कम बदलाव हैं।

हम उम्मीद करते हैं कि बीएमडब्ल्यू इण्डिया अपने नये एक्स3 की कीमत पुराने मॉडल की कीमत के आसपास ही रखेगी। हमारे हिसाब से एसयूवी की एक्स-शोरूम कीमत 40 से 50 लाख रूपये होने की सम्भावना है। नये एक्स3 के बारे में और जानकारी इसके लॉन्च की तारीख 28 अगस्त 2014 को पता चलेगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
BMW India to launch its refreshed version of X3 on 28th August, 2014. The new X3 by BMW India will replace the previous generation SUV.
Story first published: Monday, August 18, 2014, 9:41 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X