आ गई दुनिया की पहली बिना ड्राइवर के चलने वाली कार

By Ashwani

बिना ड्राइवर के चलने वाली कार, यानी ड्राइवरलेस कार के बारें में काफी दिनों से चर्चा हो रही है। इस ड्राइवरलेस कार को तैयार करने में दुनिया के कई वाहन निर्माता लगे हुये हैं। लेकिन बीएमडब्‍लू ने कंज्‍यूमर इलेक्‍ट्रॉनिक शो (सीईएस) के दौरान दुनिया में सबसे पहली बार सेल्‍फ ड्राइविंग कार को पेश कर सभी को चौंका दिया है।

आपको बता दें कि, बीएमडब्‍लू ने दो प्रोटोटाईप कार को प्रदर्शित किया है, जिसमें एक एम235 आई को पेश किया जाना बाकी है, इसके अलावा 6-सीरीज ग्रां कूपे। इन प्रोटोटाईप मॉडल में इलेक्‍ट्रॉनिक मिलिट्री जीपीएस सिस्‍टम, लाईडर सिस्‍टम, अल्‍ट्रासोनिक रडार, 360 डिग्री स्‍‍टीरियो कैमरे का प्रयोग किया गया है।

इस कैमरे के माध्‍यम से ये कार अपने आस-पास की स्थिती की पूरी जानकारी रखेगी। आपको बता दें कि, ये कार कम समय में ही ज्‍यादा से ज्‍यादा स्‍पीड पकड़ने में सक्षम है और एक सामान्‍य कार के मुकाबले बेहतर स्‍पीड प्रदान करते हैं। हाल ही में म्‍यूनिक में इस तरह की तकनीकी पर लगभग 9,000 मील तक कार का परीक्षण किया गया था, और उसी तकनीकी का प्रयोग बीएमडब्‍लू अपने कारों में भी कर रही है।

बीएमडब्‍लू ड्राइवरलेस कार

फिलहाल कंपनी अपने इस प्रोजेक्‍ट का परीक्षण दुनिया के लगभग हर सड़क पर कर रही है और इसे प्रोडक्‍शन लेवल पर लाने में समय लगेगा। लेकिन कंपनी ने इन कारों को पेश कर दिया है। जल्‍द ही कंपनी अपने इस प्रोजेक्‍ट पर कामयाबी हासिल कर इसे बाजार में भी पेश करेगी।

गौरतलब हो कि ड्राइवरलेस कारों को पेश करने की सीरीज में दुनिया की मशहूर कमप्‍यूटर तकनीकी मास्‍टर गूगल, स्‍वीडन की वाहन निर्माता कंपनी वोल्‍वो, जर्मन कंपनी मर्सडीज बेंज जैसी कंपनियां भी शामिल हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
BMW awed everyone present during its Consumer Electronic Show (CES) demonstration with the world's first self drifting car.
Story first published: Thursday, January 9, 2014, 12:00 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X