अब बीएमडब्‍लू अपनी कारों में दिखायेगा विज्ञापन

By Ashwani

इस समय दुनिया भर में विज्ञापनों का जाल बिछा हुआ है, आप जहां भी होते हैं वहां किसी भी ना किसी माध्‍यम से कोई ना कोई विज्ञापन आपका स्‍वागत करते रहतें हैं। घर के टेलिवीजन, मूवी हॉल, सड़क पर होर्डिंग, सुबह का अखबार यहां तक आपके मोबाइल के इनबॉक्‍स तक में विज्ञापनों ने घर कर लिया है।

इसी के चलते विज्ञापनों के लिये एक बहुत ही खूब पंक्तियां याद आ गई। ''जहां देखूं बस तू ही तू है, ना तेरी सी खुश्‍बू ना तेरी बू है'' यानी की हर जगह विज्ञापन मौजूद हैं भले ही उनके होने की भनक आपको ना लगे। खैर ये तो हो गई विज्ञापन की बात आइये चलते हैं मुद्दे पर। दुनिया भर में शानदार कारों को पेश करने वाली जर्मनी की प्रमुख कार निर्माता कंपनी बीएमडब्‍लू अब विज्ञापन के लिये नये रास्‍ते को इजाद किया है।

bmw car ads

जी हां, बीएमडब्‍लू अब अपना विज्ञापन अपने कारों में लगे नेविगेशन सिस्‍टम के माध्‍यम से दिखायेगी। यानी कार में लगे हुये डिसप्‍ले सिस्‍टम में कंपनी अपने विज्ञापनों को दिखायेगी। बीएमडब्‍लू ग्रूप रिचर्स और टेक्‍नोलॉजी के प्रोजेक्‍ट मैनेजर डा. जार्ज प्रीबिगनर ने बताया कि, अब कार में रूट के अनुसार विज्ञापन दिखाये जायेंगे।

जो कि कार के लगे डिसप्‍ले सिस्‍टम पर प्रदर्शित होगा। इतना ही नहीं, इस इस प्रोजेक्‍ट के तहत चालकों के इच्‍छाओं का भी पूरा ख्‍याल रखा जायेगा। यानी की ये विज्ञापन चालक की मर्जी के अनुसार ही दिखाये जायेंगे। यदि चालक इन विज्ञापन को देखना नहीं चाहता है तो वो इन्‍हें बंद कर सकता है। ये विज्ञापन नेविगेशन सिस्‍टम के माध्‍यम से रूट के अनुसार दिखाये जायेंगे।

Video: BMW Commercials In Cars

<center><iframe width="100%" height="450" src="//www.youtube.com/embed/yh3nYiP4STQ?rel=0" frameborder="0" allowfullscreen></iframe></center>

Most Read Articles

Hindi
English summary
BMW plans to have ads, promos, etc in its cars navigation system. BMW, however says these ads and promos will be provided only if the driver wants it.
Story first published: Saturday, February 1, 2014, 14:17 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X