एक्सेल पाटनर्स, टैक्सीफॉरश्योर के लिए देगें फंड

By Aditi Pathak

भारत में टैक्सीफॉरश्योर एक टैक्‍सी ऑपरेटर है जिसने हाल ही में एक्सेल पार्टनर से प्राप्‍त फंड से एक नए राउंड को लांच करने का फैसला लिया है, जो दुनिया में सबसे बड़ा उद्यम पूंजी फर्म में से एक है। उन्‍‍हे प्राप्‍त हुई इस राशि के बारे में उन्‍होने कुछ भी नहीं बताया है। उन्होंने हाल ही में मई में 10 मिलियन अमरीकी डालर की अपनी श्रृंखला बी फंडिंग बंद कर दिया।

टैक्सीफॉरश्योर फ्लिपकार्ट, मंत्रा और बुक माइशो की तरह भारत आधारित और एक्सेल-बैक्‍ड ग्राहक ब्रांड की एक चयनित सूची का हिस्‍सा है।

टैक्सीफॉरश्योर की अगस्‍त 2013 से ग्रोथ कुल 700 प्रतिशत हुई है। 2 मिलियन से ज्‍यादा का लेन-देन अभी तक हो चुका है।

यह भी पढ़े: घूमिये और जीतिये ईनाम कार्सऑनरेंट के साथ

यह कम्‍पनी अगले साल, 25 अन्‍य शहरों में भी अपनी सेवाओं को देने के बारे में सोच रहा है और प्‍लानिंग बना रहा है, इस कम्‍पनी के द्वारा मोबाइल पर एप्‍प स्‍टोर के माध्‍यम से सूचना दी जाती है जो ग्राहकों को सबसे ज्‍यादा लुभाती है क्‍योंकि इससे उन्‍हे आराम मिलता है। पिछले एक साल में जबसे इस कम्‍पनी ने अपना एप्‍प लांच किया है तभी से 45 प्रतिशत लेन-देन, ऑनलाइन हुआ है।

टैक्सीफॉरश्योर ने इसकी शुरूआत बैंगलोर में जून 2011 में की थी। इसकी शुरूआत करने वाले आईआईएम ग्रेजुएट हैं। जब से इसकी शुरूआत हुई है इसका लाभ कई गुना ज्‍यादा हो गया है।

कम्‍पनी के लिए बंगलौर में लांच करना काफी लाभप्रद था, हाल ही में दिल्‍ली में भी इसकी लांचिग हो चुकी है।

यह भी पढ़े: ह्युंडई इलीट आइ20 के विज्ञापन को दस लाख लोगों ने देखा

वर्तमान में टैक्सीफॉरश्योर की सेवाएं बंगलौर, दिल्‍ली, चेन्‍नई, हैदराबाद, अहमदाबाद और बडौदा में हैं। इस कम्‍पनी में 5000 टैक्‍सी ड्राईवर और लगभग 400 ऑपरेटर हैं।

इस कम्‍पनी की टीम में आईआईटी, आईआईएम, आईएसबी, एनआईटी, बीआईटीएस, एमआईटी और व्हार्टन के लोग जुड़े हुए हैं।

अब कम्‍पनी मुम्‍बई, पुणे, कोलकाता, जयपुर, चंडीगढ, सूरत, इंदौर और भोपाल में भी इसे लांच करना चाहती है। एक साल में इस कम्‍पनी की टैक्‍सी सुविधाएं लगभग देश के अन्‍य 25 शहरों में भी मिल जाएगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
TaxiForSure, one of India’s fastest growing taxi service has received new fundings from Accel Partners and are looking to operate in 25 cities in a years.
Story first published: Monday, August 25, 2014, 12:27 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X