वोल्‍वो एक्ससी90: स्वीट स्वीडिश कार

By Gauri Shankar Sharma

स्वीडिश डिज़ाइन को लोगों ने वर्षों से स्वीकार किया है जो कि अपनी बारीकी और कार्यात्मक विशेषताओं के कारण अन्य विचारधारों से परम्परागत रूप से बेहतर है। वोल्‍वो भी एक ऐसे ब्रांड के रूप में उभरकर आ रहा है जो कि स्टाइल और लक्ज़री के लिए जाना जाता है और यह अपने 1980 और 1990 के पुराने मॉडल्स की परंपरा से बाहर निकलकर एक नए रूप में आ रहा है।

यह भी पढ़े: मर्सडीज बेंज ने की भारत में नई ई 350 सीडीआइ के लांच की पुष्टि

वोल्‍वो कारों का दायरा बढ़ाते हुए कंपनी ने शानदार कार्य किया है इसके लिए कंपनी बधाई की पात्र है, क्योंकि 2015 वोल्‍वो एक्ससी90 का पहला लुक लोगों को आश्चर्यचकित कर रहा है। लगभग 10 सालों से भी ज्यादा समय के बाद अब कंपनी ने अपनी बेहतरीन एसयूवी कार को अपडेट किया है जो कि वाकई में हर तरह से प्रभावशाली और एक शानदार कार प्रतीत होती है।

यह कहानी अगले भाग में जारी रहेगी। और अधिक जानकारी के लिये स्लाइड्स पर क्लिक करें।

वोल्‍वो एक्ससी90: स्वीट स्वीडिश कार

कहानी अगली स्लाइड में जारी है।

वोल्‍वो एक्ससी90: स्वीट स्वीडिश कार

इस एसयूवी को अगर भविष्य की कार कहें तो गलत नहीं होगा। इसके एलईडी डेटाइम रनर्स जिसको कंपनी ने ‘थॉर हमर' का नाम दिया है ये भी कार के फ्रंट फेसिया को बेहतरी से हाईलाइट करता है और वर्टिकल स्लटेड् ग्रिल पर उभरे हुए आयरन मार्क लोगो को ख़ूबसूरती प्रदान करता है। एक्ससी90 में 'ब्यूटी इन सिम्प्लिसिटी' दिखाई देती है जो कि लोगों को मंत्रमुग्ध करती है।

वोल्‍वो एक्ससी90: स्वीट स्वीडिश कार

साइड से देखने पर प्रतीत होता है कि एसयूवी उत्कृष्टता के साथ मेटल के एक ही ब्लॉक पर बनाई गई है। मजबूत सोल्डर लाइन इसकी रोड पर उपस्थिति को प्रभावशाली बनाती है और व्हील आर्चेज के लिए बॉडी कलर्ड फ्लेर्स लगाये गए हैं जिन पर 22 इंच का रबर है। यह काफी अच्छा है कि वोल्‍वो में ग्रीन हाउस को सीधी पंक्ति में रखा गया है जिससे केबिन में हवा और रोशनी ठीक प्रकार आती है और इससे दृष्यता भी अच्छी हो गई है। बहुत से कार निर्माताओं ने अपनी कारों में स्टीप्ली-रैक्ट विंडो लाइन्स रखी हैं ये दिखने में तो अच्छी दिखती हैं लेकिन ये आरामदायक नहीं हैं और पीछे और साइड में दिखता भी नहीं है।

वोल्‍वो एक्ससी90: स्वीट स्वीडिश कार

एक्ससी90 पीछे से दिखने में भी सुन्दर है और कंपनी ने अपने पुराने मॉडल्स के बेसिक डिज़ाइन को बरकरार रखते हुए इलॉंगगैटड टेल लैम्प्स लगाये हैं जो कि डी-पिलर्स के ऊपर उभरे हुए हैं। इसकी बड़ी सोल्डर लाइन पीछे से शानदार दिखती है जिसको देखकर कोई भी आपकी कार की तारीफ़ किये बिना नहीं रह सकता, खास तौर पर जब आप कार को बैक लेंगे।

वोल्‍वो एक्ससी90: स्वीट स्वीडिश कार

एक्ससी 90का थ्री-रो केबिन भी वोल्‍वो को इसकी प्रशंसा करने का एक और कारण देता है। वोल्‍वो ने कहा है कि उन्होंने इसकी बनावट और इंटीरियर पर खासा ध्यान दिया है जो कि दिखाई देता है। कंपनी द्वारा इसके सोफे और अन्य साजो सामान पर भी खासा ध्यान दिया गया है और इसे खूबसूरत बनाया गया है इसके अलावा वर्टिक्ली-अलाइन्ड पूर्ण व्यस्थित सेंटर कंसोल और टेबल लाइक कंट्रोल सिस्टम इसको स्पेशियस बनाकर कार में बैठने वालों के लिए एक नया अनुभव प्रदान करता है।

वोल्‍वो एक्ससी90: स्वीट स्वीडिश कार

हर लक्ज़री गाडी में प्रीमियम साउंड होना जरुरी है और इसमें 1400 वॉट का बोवर्स एंड विल्किंस कंपनी का ऑडियो सिस्टम जिसमें 19 स्पीकर्स लगे हुए है, यह निश्चित ही आपको थिरकने पर मजबूर कर देगा। इसके फीचर्स में एयर वेंटिलटेड सबवूफर सिस्टम है (जो शायद आपको दिखाई ना दे), यह केबिन को एक बड़े सबवूफर में बदल देता है। आपको झूमने पर मजबूर करने के लिए इसमें कई तरीके इस्तेमाल किये गए हैं।

वोल्‍वो एक्ससी90: स्वीट स्वीडिश कार

बोनट के अंदर के आप्शन की बात करें तो कार में 4-सिलेंडर इंजन है जो कि पेट्रोल और डीजल दोनों में उपलब्ध है। इसके अलावा इसमें गैस बर्निंग, टर्बो चार्जड और सुपर चार्जड टी6 और टी5 इंजन भी उपलब्ध हैं जिनकी पावर क्षमता क्रमशः 316 बीएचपी और 225 बीएचपी है। इसमें प्लग इन हाइब्रिड पॉवरट्रेन इंजन भी है जिसमे 400 बीएचपी की क्षमता है और 60 ग्राम /प्रति किमी का सबसे कम सीओ2 उत्सर्जन है। ये सभी इंजन वोल्‍वो के ड्राइव ई-फैमिली का ही हिस्सा हैं जिनको 8 स्पीड आटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ लगाया गया है।

वोल्‍वो एक्ससी90: स्वीट स्वीडिश कार

कंपनी के विज़न 2020 का लक्ष्य वोल्‍वो की गाड़ियों में दुर्घटना मृत्यु की सम्भावना को 2020 तक पूरी तरह ख़त्म करना है इसी के तहत एक्ससी90 में सुरक्षा के सारे पुख्ता इंतजाम किये हैं। स्वीडिश कार निर्माता कंपनी के इस वाहन में दो मुख्य विशेषतायें हैं एक तो रन ऑफ रोड पैकेज और दूसरा ऑटो ब्रेकिंग फीचर एट इंटरसेक्शन्स । इस एसयूवी में "सिटी सेफ्टी" मॉनिकर ऑटो ब्रेकिंग क्षमता है जिससे यह दिन और रात हर समय वाहनों, साइकिलों और पैदल चलने वालों को डिटेक्ट कर लेती है। अगर सही कहें तो वोल्‍वो को भारत के सड़कों की स्थितियों के अनुसार इसे ढालने में काफी मशक्कत करनी होगी, फिर भी जब गाड़ी लांच होगी तब देखेंगे।

वोल्‍वो एक्ससी90: स्वीट स्वीडिश कार

वोल्‍वो को इस सर्वश्रेष्ठ एसयूवी से बहुत आशाएं हैं जो कि भविष्य के अन्य मॉडल्स के लिए नए मॉड्यूलर एसपीए (स्केलेबल प्रोडक्ट आर्किटेक्चर) प्लेटफार्म की शुरुआत होगी। कंपनी ने बताया कि एक्ससी90 की लॉन्चिंग दूरगामी दृष्टि से कंपनी के लिए एक विशेष महत्त्व रखती है और इस कार की लॉन्चिंग के साथ ही कंपनी एक तरह से अपनी स्वयं की भी रि-लॉन्चिंग करेगी। लेकिन दुनिया भर से आई पहली प्रतिक्रिया के अनुसार यदि जज करें तो वोल्‍वो बिलकुल सही कदम उठा रही है मानो कह रही है कि आप सिर्फ बैठो और देखो, हम क्या नया करते हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
The 2015 Volvo XC90 has been revealed. We take a first look at the new Volvo SUV that gets an all-new exterior and interior.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X