2015 शेवरले क्रूज चीन में लॉन्च

By Gauri Shankar Sharma

आपने शायद कुछ समय के लिए क्रूज के दर्शन कर लिए हों जब शेवरले ने बीजिंग मोटर शो 2014 में इसका नया मॉडल प्रदर्शित किया था। इसका नया मॉडल जल्द ही वैश्विक बाजार में आने वाला है। अमेरिकन ऑटोमोबाइल कंपनी शेवरले ने 2015 क्रूज को चाइनीज मार्केट में लांच किया है।

शेवरले ने चाइनीज बाजार में इसके शुरूआती मॉडल की कीमत 10,80,000 रखी है। जब कि इसके विशेष फीचर्स युक्त फुल्ली पैक्ड मॉडल की कीमत 16,76,000 रखी है। यह नई और शानदार सेडान कार अभी केवल चीन में ही लांच की है, शीघ्र ही यह अन्य बाज़ारों में भी लांच कर दी जायेगी।

2015 chevrolet cruze launched in china

आशा है कि शेवरले 2015 क्रूज को जल्द ही भारत में लांच करेगी। यह पेट्रोल और डीजल दोनों प्रकार के इंजन विकल्पों में उपलब्ध रहेगी।

  1. पेट्रोल पावर्ड 1.4 लीटर, टर्बोचार्जड इंजन 148 बीएचपी के अधिकतम पावर के साथ 235 एनएम का सर्वाधिक टार्क प्रदान करेगी।
  2. पेट्रोल पावर्ड 1.5 लीटर, नैचुरली एस्पिरटेड इंजन, 112 बीएचपी के अधिकतम पावर के साथ 146 एनएम का सर्वाधिक टार्क प्रदान करेगी।
  3. डीजल पावर्ड 2.0 लीटर, टर्बोचार्जड क्लीन ड्राइव इंजन की क्षमता के बारे में कंपनी ने अभी खुलासा नहीं किया है फिर भी शेवरले का दावा है कि यह इंजन ईंधन की कम खपत वाला होगा।

यह भी पढ़े: मोदी ने कहा कि हमारे राजमार्ग को और बेहतर बनाने की जरूरत है

कार को मॉडर्न लुक प्रदान करने के लिए 2015 क्रूज के इंटीरियर और एक्सटीरियर को नए सिरे से बनाया गया है। शेवरले की नई स्पोर्टी सेडान का फ्रंट फेस शार्प लुकिंग हेडलाइट्स और फोगलैम्प्स युक्त है। फ्रंट ग्रिल को दोबारा बनाया गया है और यह शानदार दिखता है। इसके अलावा वे एलईडी डे टाइम रनिंग लाइट्स भी इस कार में दे रहे हैं।

2015 chevrolet cruze

केबिन इंटीरियर में डबल टोन ब्लैक और ब्राउन कलर है। एयर कंडीशनर के वेंट दोबारा डिज़ाइन किये गए हैं और डिज़ाइन में एकीकृत किया गया है। थ्री स्पोक लेदर रेप्ड स्टीयरिंग व्हील अनेक बटनों के साथ ड्राइवर की सहूलियत को बढ़ाएगा। गियर नाब और सेंटर कन्सोल भी दोबारा निर्मित किया गया है।

यह भी पढ़े: रोल्‍स रॉयस ने उठाया घोस्‍ट सीरीज II से पर्दा

हम आपको शेवरले 2015 क्रूज के बारे में आगे ज्यादा जानकारी प्रदान करेंगे। इस सेडान की भारत में लॉन्चिंग निश्चित है लेकिन समय के बारे में अभी नहीं बताया गया है। आशा है कि यह सेडान अगले साल लगभग इसी कीमत पर लांच की जाएगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
The 2015 Chevrolet Cruze has been launched in China for a base price of INR 10,80,000. Chevrolet will soon get its 2015 Cruze sedan to India.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X