जुलाई में लॉन्‍च हो सकता है फौक्‍सवेगन पोलो का नया अवतार

By Saroj Malhotra

नयी फौक्‍सवेगन पोलो हैचबैक एक ऐसा नया मॉडल है, जिसका इंतजार हम सब बड़ी बेसब्री से कर रहे हैं। इसी साल की शुरुआत में यूरोप में लॉन्‍च हुयी 2014 फौक्‍सवेगन पोलो में पुरानी कार के मुकाबले बहुत कम बदलाव किये गए हैं। लेकिन, इसके बावजूद कार पहले से काफी बेहतर और परिपक्‍व नजर आ रही है।

नये लुक और फीचर्स के अलावा, पोलो लाइनअप में आने वाला नया इंजन भी काफी रोमांचक है। एक ओर जहां यूरोप में सुपरमिनी इंजन के कई विकल्‍पों के साथ आती है, वहीं अगर भारत की बात की जाए, तो यहां इस कार में केवल एक महत्‍वपूर्ण बदलाव होने की उम्‍मीद है।

2014 volkswagen polo india

मौजूदा 1.6 लीटर इंजन की जगह इसमें नया 1.5 लीटर, 4 सिलेंडर इंजन लगा हुआ है। हालांकि, इंजन की क्षमता कम की गयी है, लेकिन इससे कार की परफॉरमेंस पर कोई असर नहीं पड़ा है। यह इंजन अपने 105 हॉर्सपावर की क्षमता से वही परफॉरमेंस करेगा। इस कार में 250एनएम का टॉर्क होगा। इसके अलावा यह अपने साथ 1.5 लीटर या उससे कम इंजन पर मिलने वाली टैक्‍स बचत का फायदा भी लेकर आयी है। इस इंजन को डीएसजी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के तौर पर पहचान दी जा रही है।

1.2 टर्बो पेट्रोल डीएसजी ऑटोमैटिक के जरिये 105 हॉर्सपावर की शक्ति देती है और 1.2 लीटर सामान्‍य इंजन के साथ 75 हॉर्सपावर की शक्ति देती है। वहीं 5 स्‍पीड मैनअल ट्रांसमिशन दोनों गाडि़यों में समान है।

अगर नयी रिपोर्टों पर भरोसा किया जाए, तो फोक्‍सवैगन की नयी पोलो भारत में जुलाई तक आ सकती है। नयी पोलो इस सेगमेंट की सबसे सुरक्षित कार मानी जा रही है। इसके सभी वैरियंट में एयरबैग्‍स जरूर शामिल हैं। 2014 फौक्‍सवेगन की कीमत पुरानी पोलो से कुछ ज्‍यादा हो सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
2014 Volkswagen Polo facelift to be launched in India in July.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X