वोल्‍वा ने पेश किया फोल्‍ड किये जाने वाला सोलर कार चार्जर

इस समय दुनिया भर में इलेक्ट्रिक कारों की मांग बढ़ रही है, बढ़ती इंधन की कीमतों और उनके खपत को ध्‍यान में रखकर वाहन निर्माता कंपनियां इलेक्ट्रिक कारों पर ज्‍यादा ध्‍यान दे रही हैं। इसी क्रम में स्‍वीडन की कार निर्माता कंपनी वोल्‍वो जो कि दुनिया भर में अपने बेहतरीन ऑटोमोटिव तकनीकी के लिये मशहूर है, एक बेहतरीन तकनीकी को विकसीत किया है।

वोल्‍वो ने एक बेहतरीन फोल्‍डेबल सोलर कार चार्जर को प्रदर्शित किया है। इस सोलर कार चार्जर को आप अपनी कार के पिछे टैंक में भी रख सकते हैं और जरूरत पड़ने में पर आप इसे आसानी से बाहर निकाल कर अपनी कार को चार्ज कर सकते हैं। वोल्‍वो ने अपनी इस सोलर कार चार्जर को सबसे पहली बार, अपनी बेहतरीन प्‍लग-इन हाइब्रिड कार वी60 पर प्रयोग किया है।

कंपनी अपने इस सोलर कार चार्जर को आगामी सितंबर माह में इटली में पेश करेगी। कंपनी ने इस चार्जर के निर्माण में फायबर कार्बन का प्रयोग किया है। इसके अलावा इसमें प्रयुक्‍त हाई डेंसिटी पॉलिथिलीन मटैरियर कड़ी धूप में उर्जा का उत्‍सर्जन करता है और कार को जरूरी उर्जा प्रदान करता है ताकि कार की बैटरी आसानी से चार्ज हो सके।

यह देखने में एक पतली झिल्‍ली की ही तरह है जो कि आसानी से फोल्‍ड की जा सकती है। और जरूरत पड़ने पर इसे कार के भीतर फोल्‍ड कर के रखा जा सकता है। आपको बता दें कि इस समय वोल्‍वो इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड कारों पर अपना ध्‍यान केंद्रित किये हुये है।

Volvo Presents Foldable Solar Charging Station

वोल्‍वो शुरू से ही ऐसी तकनीकी जो कि इंसानी जरूरतों के अनुरूप तैयार की गई हों उन्‍हें पेश कर सबको काफी सुविधायें प्रदान कर चुका है। वोल्‍वो की आधुनिक तकनीकी की सूचि में वोल्‍वो की ड्राइवरलेस कार भी शामिल है।

Photos• आधे लोगों ने किया कार में सेक्‍स

Most Read Articles

Hindi
English summary
Sweden based car maker Volvo has unveiled a foldable solar car charging station, that can be stored in the truck of a car.
Story first published: Monday, August 5, 2013, 16:17 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X