फौक्‍सवेगन की कारें होंगी महंगी

जर्मनी की वाहन निर्माता कंपनी फौक्‍सवेगन ने बुधवार को भारत में अपने वाहनों की कीमतों में इजाफा किए जाने की घोषणा की। फौक्‍सवेगन पैसेंजर कार्स के प्रबंध निदेशक अरविंद सक्सेना ने भारतीय वाहन निर्माता संगठन के वार्षिक सम्मेलन से इतर कहा, "रुपये के मूल्य में आई गिरावट के कारण कंपनी का लाभ बुरी तरह प्रभावित हुआ है, तथा हमें जल्द ही अपने वाहनों की कीमतें बढ़ानी पड़ेंगी।"

वर्तमान वित्त वर्ष में अब तक आंशिक परिवर्तनीय रुपये के मूल्य में 25 फीसदी तक की गिरावट आ चुकी है। रुपये में गिरावट के साथ-साथ ऊंचे आयात कर के कारण विदेशों में बनने वाले वाहन के उपकरणों की कीमतें काफी बढ़ गई हैं। कंपनी अपने वाहनों में विदेश निर्मित अनेक उपकरणों का इस्तेमाल करती है।

car

जर्मनी की ही एक और वाहन निर्माता कंपनी मर्सिडीज बेंज ने भी अपने सभी वाहनों की कीमतों में एक सितंबर से 2.5 से 4.5 प्रतिशत तक की वृद्धि कर दी है। आपको बता दें कि, हाल ही में फौक्‍सवेगन ने अपनी बेहतरीन हैचबैक कार पोलो के नये अवतार को पेश किया है। कंपनी को अपनी इस नई कार से काफी उम्‍मीदें हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Volkswagen Wednesday said it will raise prices of its products in India. "Rupee depreciation is impacting our margins very heavily and we have to increase our prices soon," Arvind Saxena, managing director, Volkswagen Passenger Cars, said.
Story first published: Wednesday, September 4, 2013, 20:34 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X