फौक्‍सवेगन गोल्‍फ बनी कार ऑफ द इअर

दुनिया भर में एक से बढ़कर एक शानदार कारों को पेश करने वाली जर्मनी की प्रमुख कार निर्माता कंपनी फौक्‍सवेगन ने एक बार फिर से यूरोपीय बाजार में अपना सिक्‍का जमा लिया है। जी हां, फौक्‍सवेगन की शानदार हैचबैक कार ने दुनिया की कई बेहतरीन कारों को पिछे छोड़ते हुए यूरोपियन कार ऑफ द इअर 2013 का खिताब अपने नाम कर लिया है। यूरोपियन कार ऑफ द इअर के इस दौड़ में कई वाहन निर्माताओं ने अपनी कारों को पेश किया था।

फौक्‍सवेगन की शानदार हैचबैक‍ कार गोल्‍फ का यह सातवां जेरेशन था, जिसने यह खिताब अपने नाम किया है। जेनेवा मोटर शो के दौरान फौक्‍सवेगन की शानदार कार गोल्‍फ को इस खिताबा से नवाजा गया। आपको बता दें कि इस प्रतियोगिता में टोयोटा, वोल्‍वो, फोर्ड, मर्सडीज बेंज, रेनॉल्‍ट और ह्युंडई जैसे दिग्‍गज वाहन निर्माताओं ने हिस्‍सा लिया था।

इस आयोजन के दौरान फौक्‍सवेगन एजी के हेड ऑफ डेवलप्‍मेंट डा. उलरिच हैकेनबर्ग और हेड ऑफ डिजाइन वॉल्‍टर डीसिल्‍वा को पुर‍स्‍कृत किया गया। तो आइये तस्‍वीरों में देखते हैं कि इस प्रतियोगिता में और कौन सी कारों ने हिस्‍सा लिया।

फौक्‍सवेगन गोल्‍फ बनी कार ऑफ द इअर

फौक्‍सवेगन गोल्‍फ बनी कार ऑफ द इअर

इस प्रतियोगिता के दौरान फौक्‍सवेगन गोल्‍फ को कुल 414 वोट मिले जिसके चलते इस कार ने कई दिग्‍गजों को पिछे छोड़ यू‍रापियन कार ऑफ द इअर का खिताब अपने नाम किया।

 टोयोटा की बेहतरीन कार जीटी 86

टोयोटा की बेहतरीन कार जीटी 86

जापानी कार निर्माता कंपनी टोयोटा की बेहतरीन कार जीटी 86 को इस प्रतियोगिता में कुल 202 वो प्राप्‍त हुए जिसके बूते यह कार दूसरे पायदान पर रही।

 सुबारू बीआरजेड

सुबारू बीआरजेड

वहीं सुबारू बीआरजेड को भी इस प्रतियोगिता में कुल 202 वोट मिले और यह कार भी दूसरे पायदान पर ही रही।

 फोर्ड की बी-मैक्‍स

फोर्ड की बी-मैक्‍स

अमेरिकी वाहन निर्ताता कंपनी फोर्ड की बी-मैक्‍स को कुल 149 वोट मिले इसी के साथ यह कार तीसरे पायदान पर रही।

 मर्सडीज बेंज की बेहतरीन हैचबैक कार ए-क्‍लास

मर्सडीज बेंज की बेहतरीन हैचबैक कार ए-क्‍लास

जर्मनी की प्रमुख लग्‍जरी कार निर्माता कंपनी मर्सडीज बेंज की बेहतरीन हैचबैक कार ए-क्‍लास को कुल 138 मत प्राप्‍त हुयें।

 रेनाल्‍ट की क्‍लीयो

रेनाल्‍ट की क्‍लीयो

फ्रैंच कार निर्माता कंपनी रेनाल्‍ट की क्‍लीयो को कुल 128 वोट प्राप्‍त हुयें।

प्‍यूजो की बेहतरीन कार प्‍यूजो 208

प्‍यूजो की बेहतरीन कार प्‍यूजो 208

यह प्‍यूजो की बेहतरीन कार प्‍यूजो 208 है इस प्रतियोगिता में इस कार को कुल 120 वोट प्राप्‍त हुयें हैं।

 ह्युंडई की प्रीमियम हैचबैक कार आई30

ह्युंडई की प्रीमियम हैचबैक कार आई30

कोरियन कार निर्माता कंपनी ह्युंडई की प्रीमियम हैचबैक कार आई30 को कुल 111 वोट प्राप्‍त हुयें।

 वोल्‍वो की बेहतरीन कार वी 40

वोल्‍वो की बेहतरीन कार वी 40

स्‍वीडन की कार निर्माता कंपनी वोल्‍वो की बेहतरीन कार वी 40 को कुल 89 मत मिले और इसी के साथ यह कार सबसे आखिरी पायदान पर रही।

Most Read Articles

Hindi
English summary
A humble hatchback, the seventh generation Volkswagen Golf has won the coveted European Car of the Year 2013 award, beating seven other capable cars.
Story first published: Tuesday, March 12, 2013, 14:47 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X