1,000 अल्टिस कारों को वापस लेगी टोयोटा

भारतीय बाजार में एक अर्से से एक से बढ़कर एक शानदार कारों को पेश करने वाली जापान की प्रमुख कार निर्माता कंपनी टोयोटा अपनी लोकप्रिय सिडान कार टोयोटा अल्टिस कारों को वापस लेने की घोषणा की है। आपको बता दें कि कंपनी ने पिछले एक वर्ष में यह तीसरी बार रिकॉल की घोषणा की है। गौरतलब हो कि टोयोटा की इस बेहतरीन सिडान कार के ड्राइव शॉफ्ट में कुछ तकनीकी खामियों के चलते इस कार को वापस लिया जा रहा है।

टोयोटा ने अल्टिस के डीजल वैरिएंट को वापस लेने की घोषणा की है, बताया जा रहा है कि इस कार के पेट्रोल वैरिएंट में कोई समस्‍या नहीं है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार ऐसी टोयोटज्ञ अल्टिस कारें जो कि पिछले वर्ष 3 अगस्‍त 2012 से लेकर अब तक 14 फरवरी 2013 के बीच में बेची गई हैं, उन्‍ही कारों में यह समस्‍या उत्‍पन्‍न हुई हैं। कंपनी ने कुल 1,000 टोयोटा अल्टिस कारों को वापस लेने की घोषणा की है।

Toyota Recalls Altis

आपको बता दें कि टोयोटा ने कुछ अल्टिस सिडान कार के लेफ्ट और राईट ड्राइवशॉफ्ट में कुछ खामियां देखी हैं। जिसके कारण कंपनी ने इस रिकॉल की घोषणा की है। टोयोटा अल्टिस सिडान कार के खराब स्‍पेयर पार्ट्स को बदलकर वापस ग्राहकों को कार लौटा देगी। इस कार्य के लिए कंपनी ग्राहकों से कोई चार्ज नहीं लेगी, यानी की यह रिपेयरिंग कंपनी की तरफ से बिलकुल मुफ्त की जायेगी।

तो यदि आप भी टोयोटा अल्टिस कार के मालिक है, और आपने भी अपनी कार को उपर बताये गये समय के बीच में ही खरीदा है। तो आप भी अपने नजदीकी कार डीलर से संपर्क करें और इस मामले में उचित जानकारी हासिल करें। गौरतलब हो कि टोयोटा इस रिपेयरिंग के लिए ग्राहकों से कोई भी चार्ज नहीं लेगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Japanese car maker Toyota announced a recalled 1,000 units of the Altis sedan diesel to fix a potential problem with the driveshaft.
Story first published: Monday, May 27, 2013, 13:04 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X