टोयोटा पेश करेगा हैचबैक और कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी

Toyota
भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक शानदार कारों को पेश करने वाली जापान की प्रमुख कार निर्माता कंपनी टोयोटा देश की सड़क पर अपने वाहनों के रेंज में इजाफा करने की योजना बना रहा है। जी हां, देश में हैचबैक और कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी वाहनों की मांग तेजी से बढ़ रही है। हर कोई कम कीमत बेहतर स्‍पेश के साथ एक एर्फोडेबल कार का मालिक बनना चाहता है। इसी क्रम में टोयोटा भी काम्‍पैक्‍ट एसयूवी सेग्‍मेंट में भाग्‍य आजमाने आ रही है।

हैचबैक सेग्‍मेंट में टोयोटा पहले से ही अपनी बेहतरीन कार लीवा हैचबैक से फर्राटा भर रही है। लेकिन कंपनी लीवा के अलावा अन्‍य छोटी कारों को भी पेश करने की योजना बना रही है। वहीं हाल ही में देश में कॉम्पैक्‍ट एसयूवी सेग्‍मेंट तेजी से पाप्‍यूलर हो रहा है। इस सेग्‍मेंट में भी टोयोटा अपनी नई कार को पेश करने की सोच रही है। जहां तक बात एमपीवी सेग्‍मेंट की है इस सेग्‍मेंट में टोयोटा की इनोवा का कोई जवाब नहीं है।

इस बारे में टोयोटा मोटर कार्पोरेशन के मैनेजिंग ऑफिसर सतोसी ओहिसो ने बताया कि, यदि हम भारतीय बाजार में अपने वाहनों के रेंज पर गौर करें तो इस समय देश में हमारी केवल एक ही हैचबैक कार है वो लीवा। हम भारतीय बाजार में हैचबैक सेग्‍मेंट में अन्‍य कारों को भी पेश करने की सोच रहें हैं। आपको बता दें कि भारतीय बाजार में हैचबैक कारों की मांग सबसे ज्‍यादा है। यहां पर ग्राहक कम कीमत में बेहतर माइलेज और ज्‍यादा स्‍पेश को महत्‍व देते हैं। यही कारण है कि कंपनी देश में एक और छोटी कार को पेश करने की सोच रही है। हालांकि कि ओहिसो ने इस बारें में कोई जानकारी साझा नहीं की है कि कंपनी कौन सी कार को पेश करेगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Japanese car maker Toyota is planning to launch more small cars and compact SUV's in Indian market.
Story first published: Monday, May 27, 2013, 15:41 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X