देश की कम कीमत टॉप 5 सिडान कारें

By Ashwani

भारतीय बाजार में इस समय एक से बढ़कर एक शानदार सिडान कारें मौजूद है। लेकिन देश में सबसे ज्‍यादा मिड लेवल सिडान कारों की मांग है। भारतीय ग्राहक ज्‍यादा माइलेज देने वाली और बजट की सिडान कारों की तरफ ज्‍यादा गौर कर रहें हैं। इसका मुख्‍य कारण हाल ही के दिनों में देश में इंधन की कीमत में आया उछाल है। जहां एक तरफ कार के शौकीन तेजी से बेहतर माइलेज देने वाली कारों की तरफ झुक रहें है वहीं देश के कार निर्माता भी भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक बेहतरीन माइलेज देने वाली मिड लेवल सिडान कारों को पेश करने में लगे है।

वैसे तो मिड लेवल सिडान कारों के तौर पर तो कई बेहतरीन कारें देश में मौजूद हैं, लेकिन उनमें से किसी एक का चयन करना थोड़ा मुश्किल है। लेकिन यदि आप सिडान कार खरीदने की सोच रहें है और कार की कीमत और माइलेज को लेकर चिंतित है तो परेशान मत होइयें यह लेख आपकी पूरी मदद करेगा।

इस बार हम आपको अपने इस लेख में देश में मौजूद टॉप 5 बेस्‍ट इंट्री लेवल सिडान कारों के बारें में बतायेंगे। तो आइये तस्‍वीरों के माध्‍यम से देखतें हैं देश की टॉप 5 बेस्‍ट मिड लेवल सिडान कारों को।

देश की कम कीमत टॉप 5 सिडान कारें

देश की कम कीमत टॉप 5 सिडान कारें

देश में मिड लेवल सिडान कारों की मांग सबसे ज्‍यादा है। अपने बेहतरीन लुक, बजट की कीमत और बेहतरीन माइलेज के चलते ग्राहक इन कारों को ज्‍यादा पसंद कर रहें हैं। तो नेक्‍स्‍ट बटन पर क्लिक करें और देखें देश की टॉप 5 बेहतरीन मिड लेवल सिडान कारों को।

होंडा की शानदार सिडान सिटी

होंडा की शानदार सिडान सिटी

होंडा की यह मिड लेवल सिडान कार सिटी बेहद ही आकर्षक फीचर्स से लबेरज है। जहां कंपनी ने इस कार में ए‍क मिड लेवल सिडान सेग्‍मेंट के तौर पर बेहतरीन फीसर्च को शामिल किया है। वहीं इस कार का माइलेज भी बेहद शानदार है। होंडा सिटी भारतीय बाजार में केवल पेट्रोल वैरिएंट में मौजूद है लेकिन इसके बावजूद भी अपने सेग्‍मेंट में यह डीजल कारों को भी पिछे किये हुए है। आपको बता दें कि यह कार आपको एक लीटर इंधन में लगभग 14 से 17 किलोमीटर का माइलेज देने में सक्षम है। भारतीय बाजार में होंडा सिटी की कीमत 7.2 लाख रूपये से लेकर 10.43 लाख रूपये तक है।

टोयोटा की शानदार कार इटिओस

टोयोटा की शानदार कार इटिओस

टॉप 5 बेस्‍ट सिडान कार की सूचि में जापानी कार निर्माता टोयोटा की बेहतरी सिडान कार इटिओस को शामिल किया है। टोयोटा की इस बेहतरीन सिडान कार ने भारतीय बाजार में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। टोयोटा की इस कार को भारतीय बाजार में कम बजट में एक शानदार सिडान कार के तौर पी भी देखा जा रहा है। इस कार में कंपनी ने 1.4 लीटर की क्षमता डी-4डी इंजन का प्रयोग किया है। इसके अलावा इस कार इंटीरियर और एक्‍सटीरियर भी बेहद शानदार है। टोयोटा इटिओस में कंपनी 45 लीटर की धारिता का इंधन टैंक प्रयोग किया है। इसके अलावा इस कार में 5-स्‍पीड मैनुअल ट्रांसमिसन गियर बॉक्‍स को शामिल किया गया है। भारतीय बाजार में इस कार के कुल 8 मॉडल मौजूद है जिनमें पेट्रोल वैरिएंट 14 से 17 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करता है और डीजल वैरिएंट आपको 20 से 23 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज प्रदान करती है। भारतीय बाजार में टोयोटा के मॉडलों की कीमत की शुरूआत 5.1 लाख रूपये से लेकर 7.74 लाख रूपये तक है।

निसान की शानदार चमक सन्‍नी

निसान की शानदार चमक सन्‍नी

निसान ने हाल ही में इस बेहतरी सिडान कार के डीजल संस्‍करण को भारतीय बाजार में पेश कर दिया है। अपने बेहद ही शानदार और लग्‍जरी लुक और दमदार माइलेज के चलते यह कार सभी की पसंद बनी हुई है। भारतीय बाजार में सन्‍नी के पेट्रोल और डीजल दोनों मॉडलों की कीमत की शुरूआत 5.9 लाख रूपये से लेकर 8.9 लाख रूपये तक है। आपको बता दें कि यह कार केवल मिड लेवल और टॉप इंड वैरिएंट में ही उपलब्‍ध है। कंपनी ने इस कार में शानदार 1.5 लीटर का के9के डीजल इंजन का इस्‍तेमाल किया है। निसान ने सन्‍नी को किफायती बनाने में कोई कसर नहीं छोडी है। सन्‍नी का पेट्रोल संस्‍करण आपको 15 से 17 किलोमीटर प्रतिलीटर और डीजल संस्‍करण 16 से 20 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करता है। 1.5 लीटर इंजन क्षमता निसान ने सन्‍नी में एबीएस, ईबीडी सिस्‍टम, क्‍लाईमेट क्‍नट्रोलर, इलेक्‍ट्रीक एडजेस्‍ट मिरर, कीलेस इंट्री सिस्‍टम, 15 इंच एलॉय व्‍हील, स्‍टेयरिंग मॉउटेड आडियो कन्‍ट्रोल जैसे बेहतरीन फीचर्स को शामिल किया है।

मारूति की शानदार स्विफ्ट डिजायर

मारूति की शानदार स्विफ्ट डिजायर

मारूति सुजुकी ने इस कार में न केवल बेहद आकर्षक स्‍पोर्टी लुक दिया है बल्कि इस कार में कंपनी ने बेहद ही शादार इंजन क्षमता और फीचर्स को भी शामिल किया है। इस कार में कंपनी के-12 इंजन का प्रयोग किया है। इसके अलावा इस कार में कंपनी ने एक बेहद ही शानदार तकनीकी (वीवीटी) वैरिएबल वॉल्‍व टाइमिंग का भी प्रयोग किया है जिससे इस बेहतरी मिड लेवल सिडान कार का परफारमेंश और भी बेहतर हो गया है। भारतीय बातार में डिजायर के पेट्रोल और डीजल दोनों वैरिएंट को मिलाकर कुल 7 मॉडल मौजूद है। जिनकी कीमत की शुरूआत 5.25 लाख रूपये से लेकर 8.04 लाख रूपये तक है। इस कार का माइलेज भी बेहद शानदार है। मारूति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर का पेट्रोल वैरिएंट आपको 16 से 19 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करता है। वहीं इसका डीजल संस्‍करण 18.5 से 23.5 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करता है।

महिन्‍द्रा की वेरिटो

महिन्‍द्रा की वेरिटो

कंपनी ने इस कार के पेट्रोल संस्‍करण में 1.4 लीटर की क्षमता का एमपीएमआई इंजन का प्रयोग किया है। इसके अलावा इसके डीजल वैरिएंट में कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता डीसीआई कॉमन रेल डीजल इंजन का प्रयोग किया है। भारतीय बाजार में इस कार की कीमत की शुरूआत 5.3 लाख रूपये से लेकर 6.9 लाख रूपये तक है। आपको बता दे कि महिन्‍द्रा वेरिटो एक बेहद ही बजट वाली शानदार सिडान कार है। कंपनी ने इस कार में आधुनिक फीचर्स के साथ ही कार के भीतर शानदार स्‍पेश भी प्रदान किया है। वेरिटो का पेट्रोल संस्‍करण आपको 11.5 से लेकर 15.5 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करता है। इसके अलावा वेरिटो का डीजल संस्‍करण आपको 17 किलोमीटर प्रतिलीटर से 21 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करता है।


Most Read Articles

Hindi
English summary
Ever wondered which are best entry level sedan cars in India. Check out some best entry level sedan cars in pictures.
Story first published: Wednesday, January 30, 2013, 11:23 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X