इस छोटी सी कार के 3 मीलियन फैंस

किसी अभिनेता, अभिनेत्री या फिर किसी दमदार फिल्‍म के लाखों फैंस के बारें में आपने सुना होगा लेकिन क्‍या किसी छोटी सी कार के 3 मीलियन फैंस के बारें में सुना है। यह जानकर आपको थोड़ी हैरानी होगी लेकिन यह बिलकुल सच है। जी हां देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स की खुशियों की चाभी यानी की टाटा नैनो देश की इकलौती ऐसी कार है जिसने सोसल नेटवर्किंग साईट फेसबुक पर 3 मीलियन फैंस का एक विशाल रिकार्ड खड़ा किया है।

टाटा मोटर्स ने अपने फेसबुक फैन पेज पर लोगों द्वारा इस कार को फेसबुक पर सबसे ज्‍यादा लोकप्रिय कार बनाने के लिए शुक्रिया भी अदा किया है। आपको बता दें कि कंपनी ने फेसबुक पर महज 12 महिने पहले ही नैनो के इस पेज का निर्माण किया था। महज एक साल के भीतर ही कंपनी ने फेसबुक पर नैनो से संबधित कई एप्‍लीकेशन जैसे नैनो एक्‍सपर्ट क्‍वीज, ड्राइव वीद एमटीवी और नैनो स्‍टूडेंट ऑफ द ईअर आदि का संचालन किया।

जिसने फेसबुक पर ज्‍यादा से ज्‍यादा फैंस बनाने में पेज की खूब मदद की। इतना ही नहीं टाटा नैनो देश की पहली कार है जिसके 3 मीलियन फैंस फेसबुक पर मौजूद है। लेकिन यदि नैनो की बिक्री पर गौर करें तो यह साफ हो जायेगा कि उत्‍पाद के फैंस और ग्राहक में भारी अंतर होता है। जी हां, जितना इस कार को लोकप्रियता मिली है उतने इसके ग्राहक नहीं हैं। यहि टाटा मोटर्स के लिए सबसे बड़ी चुनौती है।

टाटा मोटर्स से नैनो को युवाओं से जोड़ने के लिए कई कार्यक्रमों का आयोजन किया है। जैसे कि स्‍कूल, कॉलेजो में नैनो को प्रदर्शित तक युवाओं द्वारा प्रचारित करना आदि। इसके अलावा नैनो को आर्ट कल्‍चर से भी जोड़ कर देश के सामने पेश किया गया है। ताकि इस कार की लोकप्रियता और ग्राहक दोनों में इजाफा हो। खैर सोसल नेटवर्किंग साईट के मामले में तो नैनो ने रिकार्ड बना दिया अब देखना यह है कि बिक्री के मामले में इस कार का प्रदर्शन कैसा रहता है। आइये तस्‍वीरों में देखते हैं नैनो को कई अनोखे रंगो में।

Tata Nano
Tata Nano
Tata Nano
Tata Nano
Tata Nano
Tata Nano
Tata Nano
Tata Nano
Tata Nano
Tata Nano
Tata Nano
Tata Nano
Tata Nano

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata Nano has become India's first auto brand to cross 3 million Facebook fans. With its unique engagement style and consistent efforts, Tata Nano has achieved this feat in an unbelievable span of just 12 months.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X