टाटा नैनो सीएनजी, 1 लीटर में 36 किलोमीटर

भारतीय बाजार में हर व्‍यक्ति इंधनों की बढती कीमत और बेहतर माइलेज को लेकर परेशान है। हर दिल चाहता है कि पेट्रोल की कीमत ना बढ़े और उनकी कार बेहतर माइलेज प्रदान करें। हालांकि इंधनों की कीमत की बढ़ती रफ्तार को रोक पाना तो मुमकिन नहीं लगता है लेकिन वाहन निर्माता ऐसी कारों को पेश करने में जरूर लग गयें हैं जो आपको बेहतर माइलेज प्रदान करें।

इसी क्रम में देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने भी अपनी खुशियों की चाभी यानी की नैनो का नया सीएनजी वैरिएंट पेश किया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी हुई नई नैनो सीएनजी एक लीटर इंधन में कुल 36 किलोमीटर तक का सफर करने में सक्षम है। टाटा मोटर्स ने आज अपने पूणे स्थित संयंत्र में एक साथ कई वाहनों को पेश किया है। जिसमें कंपनी ने नैनो के नये सीएनजी वैरिएंट को भी लॉन्‍च किया।

Tata

कंपनी ने भारतीय बाजार में नैनो के इस नये सीएनजी वैरिएंट को अभी केवल प्रदर्शित किया है, अभी बिक्री के लिए इस कार को बाजार में नहीं पेश किया गया है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार कंपनी इस कार को आगामी सितंबर माह तक बिक्री के लिए लॉन्‍च कर सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata nano emax cng is announced. Tata nano emax cng offers good range and class leading emissions. Tata nano emax cng launch price is not confirmed. Tata Nano emax CNG's mileage is 36 km/kg.
Story first published: Wednesday, June 19, 2013, 18:34 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X