जल्‍द पेश होगी टाटा की यह कार, माइलेज 40 kmpl

By Ashwani

देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी नन्‍ही नैनो के डीजल संस्‍करण को पेश करने की योजना पर अपनी मुहर लगा दी है। टाटा मोटर्स भारतीय बाजार में नैनो के नये डीजल वैरिएंट को अगले वर्ष 2014 के मार्च माह में पेश करेगा, इसके लिये कंपनी ने पूरी तैयार कर ली है।

आपको बता दें कि रॉयटर्स से हुये एक बात-चीत के दौरा टाटा मोटर्स के प्रबंध निदेशक कॉर्ल स्‍लीम ने बताया कि, हम नैनो के नये डीजल संस्‍करण को इस वित्‍तीय वर्ष के अंत तक की ही बाजार में ला पायेंगे। उन्‍होनें बताया कि, नैनो के इस नये संस्‍करण से काफी उम्‍मीदें हैं।

टाटा नैनो ने बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार नई नैनो डीजल एक लीटर में 40 किलोमीटर तक का सफर करने में सक्षम होगी। डीजल नैनो के अलावा कंपनी नैनो को हैवी इंजन क्षमता के साथ भी पेश करने की योजना बना रही है। उम्‍मीद की जा रही है कंपनी नैनो में 800 से 900 सीसी की क्षमता का इंजन प्रयोग करेगी।

वर्तमान में नैनो में कंपनी 624 सीसी की क्षमता का पेट्रोल इंजन प्रयोग कर रही है। दुनिया की सबसे सस्‍ती कार टाटा नैनो की मांग देश में पहले से ही काफी ज्‍यादा है यदि कंपनी इसके डीजल संस्‍करण को बाजार में उतारती है तो इसकी बिक्री और भी तेज हो जायेगी।

Tata Nano Diesel

टाटा मोटर्स ने नैनो के डीजल इंजन को भी विकसित कर लिया है। यह‍ इंजन बेहद ही शानदार है। नैनो डीजल का सबसे महत्‍वपूर्ण बिन्‍दू उसका माइलेज ही होगा। हालांकि कंपनी ने अपनी नैनो डीजल की कीमत आदि के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है। लेकिन उम्‍मीद की जा रही है कि, नैनो डीजल को भारतीय बाजार में लगभग 1.8 से 2.2 लाख रूपये के बीच में पेश किया जायेगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata Motors'Karl Slym has confirmerd nano diesel variant will launch in March 2014. Tata nano diesel engine will be India's most efficient.
Story first published: Thursday, September 5, 2013, 15:41 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X