टाटा पेश करेगा नई छोटी कार

Tata Motors
देश भर में हैचबैक कारों की मांग सबसे ज्‍यादा है। वहीं यदि हैचबैक कारों की बात हो रही हो तो देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स की बेहतरीन हैचबैक कार इंडिका का अपना एक अलग ही जलवा है। देश भर में इंडिका कार के शौकीन कई लोग हैं। लेकिन कंपनी पिछले 15 वर्षो से देश में अपनी इंडिका कार की बिक्री कर रही है। इस समय टाटा मोटर्स एक और बेहतरीन एक्‍सओ कॉम्‍पैक्‍ट कार के प्रोजेक्‍ट पर काम कर रही है।

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार कंपनी अपनी इंडिका के नीचे के और कॉम्‍पैक्‍ट कार को पेश करेगी। हालांकि कंपनी की तरफ से अभी इस बात की पुष्‍टी नहीं की गई है लेकिन हो सकता है कि कंपनी अपनी इस नई कार का नाम एक्‍सओ रखे। फिलहाल कंपनी इस कार के निर्माण कार्य में जुट गई है और सन 2015 तक टाटा मोटर्स इस कार को उत्‍पादन संस्‍करण को बाजार में बिक्री के लिए उतार देगा।

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार टाटा मोटर्स अपनी इस कार का उत्‍पादन गुजरात स्थित सानंद संयंत्र में करेगी। आपको बता दें कि सानंद संयंत्र में टाटा नैनो कार का उत्‍पादन किया जाता है। लेकिन इस समय देश भर में नैनो कार की गिरती बिक्री को देखते हुए कंपनी ने नैनो के उत्‍पादन को कम कर दिया है। गौरतलब हो कि पिछले वर्ष के अप्रैल माह में कंपनी ने जहां 8028 नैनो कारों की बिक्री की थी वहीं इस वर्ष के अप्रैल माह में कंपनी ने महज 948 नैनो कारों की बिक्री की है।

देश भर में नैनो की बिक्री जिस प्रकार से धाराशाई हुई है उसे देखकर कंपनी काफी परेशान है। गौरतलब हो कि कंपनी नैनो की इस असफलता को अपनी कॉम्‍पैक्‍ट कार से सफलता में बदलने की योजना बना रही है। इस समय सानंद संयंत्र में नैनो कार का उत्‍पादन कार्य बिलकुल ना के बराबर है। हो सकता है कि कंपनी इसी संयंत्र में अपने नई कार एक्‍सओ का उत्‍पादन शुरू कर अपना समय और पैसा दोनों का सही उपयोग करे।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata Motors is planning to develop a compact car X0. Tata Motors X0 compact car will be manufactured in Sanand. Tata Motors X0 will be fill in production car.
Story first published: Wednesday, May 15, 2013, 11:22 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X