टाटा सफारी हुई 37 लाख की, पहुंची पड़ोसी मुल्‍क

देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंननी टाटा मोटर्स ने अपनी बेहतरीन एसयूवी टाटा सफारी स्‍टॉर्म को पड़ोसी मुल्‍क नेपाल में लॉन्‍च किया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से लबरेज इस एसयूवी को कंपनी ने नेपाल में कुल 3 वैरिएंट और 6 रंगों के साथ पेश किया है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार नेपाल में टाटा सफारी स्‍टॉर्म की कीमत लगभग 37.85 लाख रुपये (नेपाली मुद्रा) तय की गई है।

टाटा का यह तूफानी अवतार आपको पूरी तरह संतुष्‍ट करेगा। 2.2 लीटर की क्षमता का दमदार इंजन और वीवीटी VTT (Variable Turbine Technology) ऑफ रोडिंग में आपकी पूरी मदद करेगा। सफारी स्‍टॉर्म टू व्‍हील ड्राइव और फोर व्‍हील ड्राइव दोनों ही तकनिकियों के साथ पेश की गई है। जिसमें टू व्‍हील ड्राइव के दौरान यह एसयूवी 14 किलोमीटर प्रतिलीटर, और फोर व्‍हील ड्राइव के दौरान 13.2 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करती है।

कंपनी ने इस एसयूवी के पिछले हिस्‍से में भी बेहतर स्‍पेश प्रदान किया है। जो कि आपको आउटिंग के दौरान ज्‍यादा से ज्‍यादा सामान और अपने दोस्‍तो को आरामदेह सीटिंग का मजा प्रदान करती है। टाटा मोटर्स ने अपनी इस नई एसयूवी में अंडरफ्लोर माउंटेड स्‍पेयर व्‍हील का प्रयोग किया है। जैसा कि इसके पिछले मॉडल सफारी डायकोर में नहीं था। कंपनी ने आज के समय के प्रचलन को ध्‍यान में रखकर यह परिवर्तन किया है। जी हां, पिछले मॉडल में स्‍पेयर व्‍हील (स्टेपनी) पिछले दरवाजे पर लगाया था।

कंपनी ने इस एसयूवी में (4 channel ABS with EBD) ब्रेकिंग तकनीकी का प्रयोग किया है। जो कि आपको तेज रफ्तार के दौरान भी बेहतर ब्रेकिंग प्रदान करता है। कंपनी ने इस एसयूवी में डबल विशबोन सस्‍पेंशन का प्रयोग किया है जो कि कठीन से कठीन रास्‍तों पर भी इस एसयूवी को पूरा स्‍पोर्ट करती है। (Double Wishbone Suspension) एक बेहद ही शानदार तकनीकी है।

Photos• आधे लोगों ने किया कार में सेक्‍स

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata Motors has launched its popular sports utility vehicle (SUV) Tata Safari Storme in Nepal, with price starting at 37.85 lakh Nepalese rupees (around Rs 23.70 lakh).
Story first published: Sunday, August 4, 2013, 15:50 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X