टाटा मोटर्स ने कोलकाता में लॉन्‍च की इंडिगो टैक्‍सी

देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी लोकप्रिय सिडान कार इंडिगो को एक नये अंदाज में देश की सड़क पर पेश किया है। इस बार टाटा मोटर्स ने कोलकाता में अपनी सिडान कार इंडिगो के टैक्‍सी अवतार को पेश किया है। कंपनी ने इस नई टैक्‍सी को हिन्‍दुस्‍तान मोटर्स की अम्‍बेस्‍डर को टक्‍कर देने के लिये पेश किया है।

आपको बता दें कि कोलकाता में टैक्‍सी के तौर पर अम्‍बेस्‍डर का प्रयोग सबसे ज्‍यादा किया जाता है, और यह एक लंबे समय से किया जा रहा है। हालांकि देश भर में टैक्‍सी के तौर पर मारुति सुजुकी और टाटा मोटर्स की कारों ने जगह ले लिया है लेकिन कोलकाता आज भी उसी ढर्रे पर है। लेकिन यदि टाटा मोटर्स की यह नई योजना काम कर जाती है तो निश्‍चय ही कोलकाता की सड़कों से भी अम्‍बेस्डर का पीलापन दूर हो जायेगा।

tata motors

आपको बात दें कि कंपनी ने अपनी इस नई टैक्‍सी इंडिगो को जल्‍द से जल्‍द सड़कों पर लाने के लिये कुछ खास इंतजाम किये हैं। जैसे कि कंपनी ने इस कार की कीमत को कम रखने के लिय इंडिगो में से एसी और पॉवर स्‍टीयरिंग को हटा दिया है। जिसके कारण इसकी कीमत कम हो गई ताकि इस कार को टैक्‍सी चालक आसानी से खरीद सकें।

इतना ही नहीं कंपनी ने इस इंडिका पर एक्‍सचेंज ऑफर भी पेश किया है। यदि ग्राहक अपनी पुरानी टैक्‍सी को एक्‍सचेंज करता है तो उसे नई इंडिगो के लिये लिये डाउनपेमेंट नहीं देना होगा। आपको बता दें कि, कंपनी ने नई इंडिगो टैक्‍सी की कीमत 4.97 लाख रुपये तय की है, जो कि अम्‍बेस्‍डर की तुलना में लगभग बेहतर है, इसके अलावा फीचर्स के मामले में भी यह अम्‍बेस्‍डर को पिछे छोड़ती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata Motors has launched Kolkata specific Indigo taxi. Indigo taxi will take on Ambassador in Kolkata. Tata Indigo Taxi has Euro IV engine against Ambassador.
Story first published: Tuesday, July 23, 2013, 17:01 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X