टाटा मोटर्स की बिक्री 30 फीसदी घटी

tata motors
देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स को बीते जुलाई माह में करारा झटका लगा है। कंपनी ने आज अपने जुलाई माह में बेचे गये वाहनों की रिपोर्ट पेश की, इस रिपोर्ट के अनुसार कंपनी की बिक्री में भारी गिरावट दर्ज की गई है। कंपनी ने अपने द्वारा जारी रिपोर्ट में बताया कि, कंपनी की बिक्री में पिछले वर्ष के जुलाई माह के मुकाबले इस वर्ष लगभग 30 फीसदी कम वाहनों की बिक्री की है।

कंपनी के मुताबिक, उसने इस वर्ष की जुलाई माह में कंपनी ने कुल 51,468 वाहन बेचे, जो एक साल पहले समान अवधि में बिके 73,491 वाहनों की तुलना में 29.96 फीसदी कम है। जहा एक तरफ टाटा मोटर्स की सकल बिकी लड़खड़ा गई है, वहीं घरेलु बाजार में भी कंपनी को खासा नुकसान उठाना पड़ा है। घरेलू बाजार में कंपनी ने जुलाई में 47,191 वाणिज्यिक और यात्री वाहन बेचे जो एक साल पहले बिके 68,627 वाहनों की तुलना में 31.23 फीसदी कम है।

वाणिज्यिक वाहनों के खंड में घरेलू बाजार में बिक्री 14.20 फीसदी गिरावट के साथ 36,367 रही, जो जुलाई 2012 में 42,387 थी। जुलाई में यात्री श्रेणी में 58.75 फीसदी कम 10,824 कारों की बिक्री हुई, जबकि जुलाई 2012 में 26,240 कारें बिकी थीं। जुलाई में एक साल पहले के मुकाबले 12.06 फीसदी कम 4,277 वाहनों का निर्यात हुआ।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tata Motors' total sales (including exports) of Tata commercial and passenger vehicles in July 2013 were 51,468 vehicles.
Story first published: Thursday, August 1, 2013, 18:30 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X