टाटा मोटर्स ने 87,316 वाहनों की थोक बिक्री की

भारत की वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने सितंबर 2013 में पूरी दुनिया में कुल 87,316 वाहनों की थोक बिक्री की। इसमें जगुआर लैंड रोवर की बिक्री भी शामिल है। कंपनी ने बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) को दी गई सूचना में कहा कि उसने सितंबर में पूरी दुनिया में कुल 87,316 वाहनों की थोक बिक्री की। कंपनी ने कहा कि मौजूदा कारोबारी साल में उसने सितंबर तक कुल 5,03,887 वाहनों की थोक बिक्री की है।

कंपनी द्वारा जारी बयान के मुताबिक टाटा, टाटा देवू और टाटा हिस्पानो कोरोसेरा वाले सभी वाणिज्यिक वाहनों की श्रेणी में सितंबर में कुल 38,049 वाहनों और अप्रैल-सितंबर अवधि में 2,37,207 वाहनों की थोक बिक्री हुई। सभी तरह की यात्री वाहन श्रेणी में पूरी दुनिया में सितंबर में 49,267 और अप्रैल-सितंबर में 2,66,680 वाहनों की थोक बिक्री हुई।

Tata Motors

टाटा ब्रांड के यात्री वाहनों की श्रेणी में पुरी दुनिया में सितंबर माह में 13,393 और अप्रैल-सितंबर में 74,129 वाहनों की थोक बिक्री हुई। टाटा के जगुआर लैंड रोवर ब्रांड में पूरी दुनिया में सितंबर माह में 35,874 और अप्रैल-सितंबर में 1,92,551 वाहनों की थोक बिक्री हुई।

बयान के मुताबिक टाटा की कारों, बसों और ट्रकों की बिक्री यूरोप, अफ्रीका, मध्य पूर्व, दक्षिण एशिया, दक्षिण पूर्वी एशिया, दक्षिण अमेरिका और रूस जैसे महत्वपूर्ण बाजारों में होती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
The Tata Motors Group global wholesales in September 2013, including Jaguar Land Rover, were 87,316 nos. Cumulative wholesales for the fiscal were 503,887 nos.
Story first published: Wednesday, October 16, 2013, 11:01 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X